---विज्ञापन---

Salman Khan के फार्म हाउस में घुसने की कोशिश में 2 शख्स गिरफ्तार, क्या था इनका इरादा?

Salman Khan Panvel Farmhouse: सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में 2 लोगों ने घुसने की कोशिश की है। अब पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 8, 2024 14:27
Share :
Salman Khan Panvel Farmhouse
सलमान खान के फार्म हाउस में घुसे 2 लोग

Salman Khan Panvel Farmhouse: सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है। भाईजान को लेकर अब उनके फैंस की चिंता बढ़ सकती है। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई। दरअसल, दबंग खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में 2 लोगों ने चोरी-छिपे घुसने की कोशिश की है। ये मुद्दा काफी संगीन है। वैसे भी अक्सर भाईजान को धमकी मिलती रहती हैं। सलमान खान बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं और एक बार तो खुद बिश्नोई गैंग ने खुलासा किया था कि उन्होंने एक्टर को मारने का प्लान उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर ही बनाया था। जिसके बाद उनकी सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई।

यह भी पढ़ें: Isha Koppikar के तलाक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, एक्स हस्बैंड ने खोला राज

---विज्ञापन---

फार्म हाउस में घुसे 2 आदमी

इसी बीच अब ये खबर आना वाकई शॉकिंग है। इतनी सिक्योरिटी के बीच ये 2 अनजान शख्स इस फार्म हाउस में कैसे घुसे ये सोचने वाली बात है। अब कहा जा रहा है कि सुरक्षा कर्मियों ने इन दोनों लोगों को पकड़ लिया है। जिसके बाद इन दोनों शख्स को पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर उनका इरादा क्या है। किस मकसद से उन्होंने सलमान खान के फार्म हाउस में आने की जुरअत की। उन्हें किसने भेजा है और कहीं ये दोनों एक्टर को किसी तरह की हानि तो नहीं पहुंचाना चाहते थे।

---विज्ञापन---

खुद को बताया सलमान का फैन

पूछताछ में सलमान खान के फार्म हाउस में जबरन घुसने वाले ये दोनों आदमी खुद को एक्टर का फैन बता रहे हैं। हालांकि, अभी भी इनकी गतिविधियां संदिग्ध बताई जा रही है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, इनके पास से ID कार्ड भी बरामद हुआ है। अब इस ID कार्ड से इनकी पहचान हुई है। बता दें, जब ये दोनों फार्म हाउस में चोरी- छिपे शामिल हो रहे थे तो सिक्योरिटी ने इन्हें रोकने की बेहद कोशिश की जिसके बाद आखिरकार इन्हें पकड़ ही लिया गया। अब पुलिस ही तय करेगी कि इनका क्या करना है।

क्या होगा पुलिस का एक्शन?

वैसे अक्सर स्टार्स के साथ ऐसे हादसे होते ही रहते हैं। कई बार खबरें सामने आती हैं कि जबरा फैन बॉलीवुड एक्टर के घर में घुस आया और अपने पसंदीदा कलाकार की एक झलक पाने के लिए सभी हदें पार कर दीं। ऐसे फैंस वाकई खतरनाक होते हैं उनके सिर पर ऐसा भूत सवार होता है कि उन्हें सही और गलत का अंतर ही समझ नहीं आता। ऐसा ही कुछ लगता है अब सलमान खान के साथ भी हुआ है। लेकिन उनकी सिक्योरिटी को लेकर ऐसे ढील नहीं छोड़ी जा सकती। तो हो सकता है कि खुद को एक्टर का फैन बताने वाले इन दोनों लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन ले ले।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 08, 2024 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें