Salman Khan Mother Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने परिवार के बेहद करीब हैं ये उनके फैंस बखूबी जानते हैं। वह आज भी अपने पेरेंट्स के साथ रहना पसंद करते हैं जिसका कारण उन्होंने बताया था कि वह अपने माता-पिता से दूर नहीं रह सकते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हाे रहा है। इस वीडियो में सलमान खान की मां सुशीला चरक (सलमा खान) की हालत काफी खराब नजर आ रही है। आलम ये है कि वह गिरते-गिरते बची हैं। ऐसा कह सकते हैं कि उनका बैलेंस काफी बिगड़ा हुआ लग रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी टेंशन में आ गए हैं।
फिल्म की स्क्रीनिंग में थी पहुंची
सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पेज ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ ने इस वीडियो को अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान की मां सुशीला चरक किसी फिल्म की स्क्रीनिंग से बाहर आ रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अचानक से हुईं डिसबैलेंस
वीडियो में सलमान खान नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि उनकी मां सुशीला चरक को पिंक कलर के सूट में देखा जा सकता है। वीडियो में जैसे ही वह बाहर निकलती हैं तो पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं। इस दौरान किसी महिला ने उन्हें पकड़ा हुआ है। वहीं सलमान की मां का बैलेंस काफी बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। एक जगह पर वह अचानक डिसबैलेंस हो जाती हैं और गिरती-गिरती बचती हैं। इसके बाद महिला उन्हें संभालते हुए कार में ले जाकर बैठाती है।
यह भी पढ़ें: इंडस्ट्री छोड़ साध्वी बनीं राष्ट्रपति अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस? महाकुंभ में Ishika Taneja ने कबूला सच!
वीडियो देख टेंशन में आ गए फैंस
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स टेंशन में आ गए हैं और वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘मां आखिर मां होती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सभी की दुआएं आपके साथ में हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बुढ़ापे में ऐसा होता है।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘व्हीलचेयर में क्यों नहीं लेकर आए?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उफ्फ मैं ये नहीं देख सकती। प्लीज आप घर पर आराम करें।’
सलमान पेरेंट्स का रखते हैं खास ध्यान
गौरतलब है कि सलमान खान की मां सुशीला चरक 83 साल की हो चुकी हैं। सलमान खान अपने पेरेंट्स की काफी देखभाल करते हैं। उनके जन्मदिन पर सलमान अक्सर ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं। कई बार उन्हें अपनी मां के साथ डांस करते हुए भी देखा जा चुका है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में बिजी हैं। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।