---विज्ञापन---

Salman Khan ने ऐश्वर्या राय के लिए सुनी खरी-खोटी, अभिषेक बच्चन संग तलाक की अफवाहों के बीच किस्सा हो रहा वायरल

Salman Khan Scolded by Sanjay Leela Bhansali: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों के बीच सलमान खान के साथ एक्ट्रेस का एक किस्सा खूब वायरल हो रहा है। जब सलमान को ऐश्वर्या की वजह से फिल्म डायरेक्टर से डांट पड़ी थी।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 7, 2024 17:27
Share :
ऐश्वर्या राय की वजह से जब सलमान को पड़ी डांट
ऐश्वर्या राय की वजह से जब सलमान को पड़ी डांट

Salman Khan Scolded by Sanjay Leela Bhansali: इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं, इसी बीच बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते की गुत्थी आज भी फैंस के बीच एक बड़ा सवाल बनी हुई है। हालांकि ऐश्वर्या ने सलमान के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने के बाद इस बारे में बहुत कम बात की, लेकिन कुछ वक्त पहले ऐश्वर्या की को-एक्ट्रेस स्मिता जयकार ने उनके और सलमान के बीच के एक दिलचस्प किस्से को शेयर किया था। स्मिता ने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर हुए एक खास वाकये को शेयर किया, जिससे सलमान और ऐश्वर्या के बीच उस वक्त पनपते प्यार को साफ देखा जा सकता था।

स्मिता जयकार ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में स्मिता जयकार ने ऐश्वर्या राय की मां का किरदार निभाया था। फिल्म के सेट पर सलमान और ऐश्वर्या के बीच प्यार साफ तौर पर देखा जा सकता था, खुद स्मिता ने इसके बारे में बात की थी। स्मिता के मुताबिक उस वक्त सलमान और ऐश्वर्या के बीच प्रेम की शुरुआत हो चुकी थी, जो उनकी आंखों में साफ झलकती थी। उन्होंने कहा, ‘उस वक्त दोनों के बीच प्यार पनप चुका था और ये देखकर किसी को भी यह समझने में देर नहीं लगती थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी इसका असर था और इसका फायदा फिल्म को भी मिला।’

---विज्ञापन---

‘ऐश्वर्या को बार-बार छू रहे थे सलमान’

आगे बात करते हुए स्मिता ने कहा कि इस दौरान सलमान की एक हरकत की वजह से निर्देशक संजय लीला भंसाली काफी नाराज हो गए थे। स्मिता के मुताबिक फिल्म के एक गाने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग के दौरान सलमान को बार-बार ऐश्वर्या को छूने का मन हो रहा था, जबकि ऐसा सीन में नहीं लिखा हुआ था। स्मिता ने बताया, ‘मुझे याद है कि गाने के उस सीन में, सलमान को ऐश्वर्या के साथ खड़ा होना था। उस सीन में भी साथ खड़ी थी। सलमान बार-बार ऐश्वर्या को छूते जा रहे थे। ये देखकर संजय लीला भंसाली गुस्से में आ गए और उन्होंने सलमान को डांटते हुए कहा, ‘तुम उन्हें क्यों छू रहे हो, जबकि ये जरूरी नहीं है।’

---विज्ञापन---

सलमान को डायरेक्टर से पड़ी डांट

सलमान की इस हरकत को देखकर ऐश्वर्या भी थोड़ी चौंकी, लेकिन फिर दोनों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया। स्मिता ने ये भी बताया कि सलमान ने कहा, ‘ओह, मुझे नहीं पता था कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।’ इसके बाद भंसाली ने गाने के उस हिस्से को फिर से शूट किया। ये घटना उस वक्त की थी जब सलमान और ऐश्वर्या के बीच प्यार अपने चरम पर था और फिल्म के सेट पर भी इसका असर साफ दिखाई देता था।

ऐश्वर्या और सलमान का बाद में हुआ ब्रेकअप

इतना ही नहीं, स्मिता ने ये भी बताया कि ऐश्वर्या और सलमान का रोमांस उस फिल्म के दौरान और भी गहरा हो गया था और ये दर्शकों के सामने भी जाहिर हुआ। इसके बावजूद ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए, जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। ऐश्वर्या ने ब्रेकअप के बाद सार्वजनिक रूप से सलमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया था और उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि उनके लिए सलमान के बारे में कुछ भी कहना अतीत की बात हो चुकी है।

सलमान और ऐश्वर्या के ब्रेकअप के कई सालों बाद भी फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि उनके बीच दूरियां क्यों बढ़ी। हालांकि ऐश्वर्या अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और अब अभिषेक बच्चन से शादी कर एक प्यारी सी बेटी की मां बन चुकी हैं, बावजूद इसके सलमान और ऐश्वर्या के पुराने रिश्ते को लेकर उनके फैंस की जिज्ञासा खत्म नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Malaika से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने अकेलेपन पर की बात, बयां किया दिल का हाल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 07, 2024 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें