Saif Ali khan Attack Case: (Rahul Pandey) बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अटैक मामले में मुंबई पुलिस की जांच लगातार जारी है। पुलिस अब तक 40 से 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर इसी संदिग्ध का CCTV फुटेज सामने आया है। ये CCTV फुटेज 12 जनवरी को मुंबई के वर्सोवा इलाके का है, जिसमें संदिग्ध चप्पल चुराते हुए दिखाई दे रहा है।
संदिग्ध की तस्वीरें वायरल
सैफ अली खान अटैक मामले में संदिग्ध की अब तक 4 तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने हमले के करीब 32 घंटे बाद एक संदिग्ध को अपनी हिरासत में लिया था। बांद्रा पुलिस स्टेशन में क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध से 5 सवाल पूछे थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या थे 5 सवाल?
क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध से पहला सवाल किया था कि सैफ अली खान पर हमले का मकसद क्या था? दूसरा सवाल था कि क्या वह किसी स्टाफ सदस्य से संबंधित है? तीसरा सवाल था कि सैफ अली खान के घर किस मकसद से गया था? चौथा सवाल था कि बिल्डिंग में एंट्री किसके जरिए हुई? पांचवां और आखिरी सवाल था कि हथियार कहां से खरीदा था?
यह भी पढ़ें: Saif Ali khan Attack Case में ‘हमलावर’ कैसे भागा? करीना कपूर का बयान दर्ज
हमलावर अभी भी पकड़ से दूर
गौरतलब है कि सैफ अली खान पर हमला हुए 50 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अभी भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। इस मामले में पुलिस ने 40 से 50 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। करीना कपूर खान भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अपना बयान दर्ज करवा चुकी हैं।
Bollywood Actor Saif Ali Khan’s attacker while he was escaping Khan’s residence after the brutal attack. Captured on the CCTV near stairs. pic.twitter.com/wguOZ2Z8ak
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 16, 2025
हमलावर के CCTV फुटेज
उधर, जांच के दौरान पुलिस के साथ कुछ CCTV फुटेज भी लगे हैं, जिसमें आरोपी को आते-जाते देखा गया है। पहली तस्वीर जो सामने आई थी उसमें आरोपी को ब्लैक टीशर्ट में देखा गया था। उसके बाद दूसरी तस्वीर आई जिसमें हमलावर ने ब्लू टीशर्ट पहन रखी थी। अब नई तस्वीर में उसे येलो टीशर्ट में देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद हमलावर पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया बदल रहा था।