घटना के समय आरोपी ने सैफ के घर में चोरी करने की कोशिश की थी। आरोपित ने पहले देखा कि सैफ के घर के बाहर सुरक्षा गार्ड सो रहा था और फिर वो 11वीं मंजिल तक चढ़ गया। वहां से उसने एक डक्ट शाफ्ट का सहारा लिया और सैफ के फ्लैट में घुसने में कामयाब रहा। इस बीच, वो बच्चों के कमरे में जाकर छिप गया और बाद में नींद खुली तो उसने सैफ पर हमला कर दिया।
#WATCH | Saif Ali Khan Attack case | Mumbai: DCP Zone 9 Dixit Gedam says, “Prima facie the accused is a Bangladeshi and after entering India illegally he changed his name. He was using Vijay Das as his current name. He came to Mumbai 5-6 months ago. He stayed in Mumbai for a few… pic.twitter.com/r08nkk6ott
— ANI (@ANI) January 19, 2025
---विज्ञापन---
अपना नाम कई बार बदल चुका था
पुलिस ने बताया कि शहजाद का पहले से सैफ के घर में आना-जाना था। वो एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था और पहले भी सैफ के घर में सफाई का काम कर चुका था, जिसे सैफ के घर के सहायक हरि द्वारा अरेंज किया गया था। यही नहीं, पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी का असली नाम शहजाद था, लेकिन वो विजय दास, विजय इलियास और बीजे जैसे कई दूसरे नामों से भी जाना जाता था। वो बार-बार अपना नाम बदलता था।
भारत का निवासी नहीं है आरोपी!
पुलिस को शहजाद की गिरफ्तारी के लिए शुरू में थोड़ी मुश्किलें आईं, लेकिन बाद में पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल ट्रैकिंग की मदद से उसका पीछा करते हुए 18 जनवरी को उसे ठाणे के घोड़बंदर इलाके में गिरफ्तार कर लिया।
UPDATE | सैफ अली खान पर हमला मामला | गिरफ्तार आरोपी विजय दास (जो एक रेस्तरां में वेटर है) ने अपराध कबूल कर लिया है: मुंबई पुलिस
(तस्वीर की पुष्टि मुंबई पुलिस ने की है) https://t.co/XqZouHrF3T pic.twitter.com/KY2WrEk4Ff
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
चोरी की नीयत से घुसा था आरोपी
मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेडम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘शहजाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार किया गया है। जांच में ये सामने आया है कि वो सैफ के घर में चोरी की नीयत से घुसा था। उसके खिलाफ आरोप साबित होने पर उसे अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल हम यह मान रहे हैं कि वो बांग्लादेशी हो सकता है, क्योंकि उसके पास भारतीय दस्तावेज नहीं हैं।’
हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था आरोपी
उन्होंने आगे कहा कि शहजाद पिछले 5-6 महीने से मुंबई में था और हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था। पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी ने अपने वास्तविक नाम को छिपाते हुए एक दूसरा नाम अपनाया था।
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तस्वीरें जारी की थीं, जिसमें वो सैफ के घर से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहा था। पुलिस का कहना है कि इन तस्वीरों के आधार पर उसे ढूंढने में मदद मिली और उसे गिरफ्तार किया जा सका।
यह भी पढ़ें: क्या Eisha Singh ने पैसे देकर बनाई टॉप 6 में जगह? टीम ने बताया पूरा सच!