फिंगर प्रिंट्स नहीं हुए मैच
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर से 200 से ज्यादा फिंगर प्रिंट्स इकट्ठा किए थे। इनमें से करीब दो दर्जन फिंगर प्रिंट्स आरोपी शरीफुल के नहीं मिले। इसका मतलब है कि बाकी के प्रिंट्स उसकी ही पहचान के थे। हालांकि इससे भी पूरी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। सवाल तो ये भी है कि क्या हमलावर एक से ज्यादा थे।
होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहा था युवक, पुलिस ने सैफ का हमलावर समझकर हिरासत में लिया
◆ आकाश कनौजिया ने कहा “मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी
---विज्ञापन---◆ जब पुलिस ने उसे छोड़ा “तब तक शादी टूट चुकी थी”#SaifAliKhanAttacked #SaifAliKhan | Saif Ali Khan pic.twitter.com/VqLWwfUb0Q
— News24 (@news24tvchannel) January 26, 2025
फेस रिकॉग्निशन में भी दिक्कत
आरोपी के चेहरे से संबंधित भी जो सबूत पुलिस के हाथ लगा है उसे देखकर भी साफ तौर पर कुछ साबित नहीं हो रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हमले के बाद कई संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनका चेहरा शरीफुल से मिलता-जुलता था। इन संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की गई, लेकिन इनमें से किसी का मोबाइल टावर लोकेशन सैफ के घर या उसके पास नहीं मिला। सिर्फ शरीफुल का मोबाइल टावर लोकेशन सैफ के घर के आसपास था, जिससे ये साबित हुआ कि वही हमलावर हो सकता है।
फुट प्रिंट्स की हो रही जांच
अब पुलिस शरीफुल के फुट प्रिंट्स की जांच भी कर रही है। इस मामले में जरूरी बात ये है कि आरोपी ने वारदात के दिन सैफ के घर में घुसते समय नंगे पांव प्रवेश किया था। पुलिस के पास आरोपी के जूतों के भी फुट प्रिंट्स हैं, जिन्हें घटनास्थल से बरामद किया गया था। इस मिलान से भी पुलिस को अहम सबूत मिल सकते हैं।
जांच में सहयोगी की तलाश
मुंबई पुलिस का मानना है कि शरीफुल ने ये हमला अकेले नहीं किया। उन्हें शक है कि किसी और व्यक्ति ने उसकी मदद की। पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शरीफुल का सहयोगी कौन था और उस व्यक्ति का क्या रोल था।
सैफ के स्टाफ पर शक
मुंबई पुलिस इस मामले में एक और पहलू की जांच कर रही है। वो ये देख रहे हैं कि क्या सैफ के किसी कर्मचारी का इस हमले में कोई हाथ हो सकता है? सैफ के घर के अंदर की सारी जानकारी जैसे सीढ़ियों का रास्ता और बाथरूम तक पहुंचने का तरीका, ये सब आरोपी को कैसे पता चला? पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है।
सैफ के दोस्तों से पूछताछ
पुलिस ने सैफ के कुछ करीबी दोस्तों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। सैफ के ठाणे के दोस्त रोहमत मोहम्मद, अमित पांडे और यादव सहित चार दूसरे लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि इस मामले में कोई नई कड़ी मिल सके।
सैफ अली खान के हमले के मामले में पुलिस की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस ने बहुत सारे सबूत जुटा लिए हैं, जो इस मामले को और भी मजबूत बना रहे हैं। हालांकि, जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये मामला पूरी तरह से सुलझ जाएगा।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2: मामा Govinda का हुआ जिक्र तो Krushna Abhishek बोले- भांजे में भी टैलेंट होना चाहिए