---विज्ञापन---

Saif Ali Khan Attack Case में तीसरी चूक! न फिंगरप्रिंट मैच न चेहरा तो शरीफुल हमलावर कैसे?

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या आरोपी शरीफुल ही हमलावर है? जबकि आरोपी के फिंगर प्रिंट्स और चेहरे में कुछ अंतर पाए गए हैं, फिर भी मुंबई पुलिस ने उसे ही गिरफ्तार किया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 27, 2025 10:46
Share :
Saif Ali Khan Attack Case
Saif Ali Khan Attack Case

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में अब नया मोड़ आ चुका है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार हुए आरोपी शरीफुल के खिलाफ ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है जिससे ये साबित हो सके कि उसी ने सैफ के घर में घुसकर हमला किया था। अब सवाल ये है कि क्या सच में आरोपी शरीफुल ही हमलावर है? चलिए आपको बताते हैं इस केस से जुड़ी उन कड़ियों के बारे में जो अब तक जुड़ नहीं पाई हैं।

फिंगर प्रिंट्स नहीं हुए मैच

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर से 200 से ज्यादा फिंगर प्रिंट्स इकट्ठा किए थे। इनमें से करीब दो दर्जन फिंगर प्रिंट्स आरोपी शरीफुल के नहीं मिले। इसका मतलब है कि बाकी के प्रिंट्स उसकी ही पहचान के थे। हालांकि इससे भी पूरी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। सवाल तो ये भी है कि क्या हमलावर एक से ज्यादा थे।

---विज्ञापन---

फेस रिकॉग्निशन में भी दिक्कत

आरोपी के चेहरे से संबंधित भी जो सबूत पुलिस के हाथ लगा है उसे देखकर भी साफ तौर पर कुछ साबित नहीं हो रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हमले के बाद कई संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनका चेहरा शरीफुल से मिलता-जुलता था। इन संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की गई, लेकिन इनमें से किसी का मोबाइल टावर लोकेशन सैफ के घर या उसके पास नहीं मिला। सिर्फ शरीफुल का मोबाइल टावर लोकेशन सैफ के घर के आसपास था, जिससे ये साबित हुआ कि वही हमलावर हो सकता है।

फुट प्रिंट्स की हो रही जांच

अब पुलिस शरीफुल के फुट प्रिंट्स की जांच भी कर रही है। इस मामले में जरूरी बात ये है कि आरोपी ने वारदात के दिन सैफ के घर में घुसते समय नंगे पांव प्रवेश किया था। पुलिस के पास आरोपी के जूतों के भी फुट प्रिंट्स हैं, जिन्हें घटनास्थल से बरामद किया गया था। इस मिलान से भी पुलिस को अहम सबूत मिल सकते हैं।

जांच में सहयोगी की तलाश

मुंबई पुलिस का मानना है कि शरीफुल ने ये हमला अकेले नहीं किया। उन्हें शक है कि किसी और व्यक्ति ने उसकी मदद की। पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शरीफुल का सहयोगी कौन था और उस व्यक्ति का क्या रोल था।

सैफ के स्टाफ पर शक

मुंबई पुलिस इस मामले में एक और पहलू की जांच कर रही है। वो ये देख रहे हैं कि क्या सैफ के किसी कर्मचारी का इस हमले में कोई हाथ हो सकता है? सैफ के घर के अंदर की सारी जानकारी जैसे सीढ़ियों का रास्ता और बाथरूम तक पहुंचने का तरीका, ये सब आरोपी को कैसे पता चला? पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है।

सैफ के दोस्तों से पूछताछ

पुलिस ने सैफ के कुछ करीबी दोस्तों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। सैफ के ठाणे के दोस्त रोहमत मोहम्मद, अमित पांडे और यादव सहित चार दूसरे लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि इस मामले में कोई नई कड़ी मिल सके।

सैफ अली खान के हमले के मामले में पुलिस की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस ने बहुत सारे सबूत जुटा लिए हैं, जो इस मामले को और भी मजबूत बना रहे हैं। हालांकि, जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये मामला पूरी तरह से सुलझ जाएगा।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2: मामा Govinda का हुआ जिक्र तो Krushna Abhishek बोले- भांजे में भी टैलेंट होना चाहिए

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 27, 2025 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें