Saif Ali Khan Attacker Father Interview: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता ने हाल ही में एक एबीपी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई अहम बातें शेयर की हैं। उन्होंने मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए बताया कि उनका बेटा कभी पहलवान नहीं था और वो बांग्लादेश में एक बाइकर था। इसके अलावा शहजाद के भारत आने के बारे में भी उन्होंने कई खुलासे किए हैं।
आरोपी के पिता के चौंकाने वाले खुलासे
शहजाद के पिता ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि उनका बेटा बांग्लादेश के जोलोकाठी गांव का रहने वाला था और 2024 के मार्च महीने में भारत आया था। आरोपी के पिता ने कहा, ‘हम लोग राजनीति में शामिल थे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के सदस्य थे। शेख हसीना की सरकार आते ही मेरे दो बेटे और मैं बहुत उत्पीड़न का शिकार हुए। साल 2024 में जब शेख हसीना की सत्ता मजबूत हुई, तो हमारे लिए अपने गांव में रहना मुश्किल हो गया था। इसके बाद शरीफुल ने मुझसे पूछा, ‘अब्बा, अब हम क्या करें?’
‘हर महीने 10 से 15 हजार रुपये भेजता था’
शरीफुल के पिता ने बताया कि बेटे ने मार्च और अप्रैल 2024 के बीच अवैध रूप से भारत आकर मुंबई में एक होटल में काम करना शुरू किया। हालांकि उनका बेटा भारत आने से पहले किसी तरह के दस्तावेज साथ नहीं लाया था। उन्होंने कहा कि ‘वो हर महीने 10 से 15 हजार रुपये भेजता था’।
शरीफुल के बारे में मीडिया में ये खबरें थीं कि वो एक पहलवान था, लेकिन उसके पिता ने इन खबरों को नकारते हुए कहा कि ‘वो कभी पहलवान नहीं था। वो जोलोकाठी में बाइकर था। मैंने खुद उसे बाइक खरीदी थी। हमारे गांव में कई लोग बाइक चलाते थे और शरीफुल भी उसी तरह बाइक चलाता था।’
टीवी पर देखकर चला पता
आरोपी के पिता ने कहा कि वो ये भी नहीं जानते थे कि उनका बेटा सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि ‘मैंने ये सारी बातें टीवी पर देखीं। मुझे नहीं पता था कि शरीफुल ने किसी पर हमला करने की कोशिश की’
मुंबई पुलिस ने शरीफुल इस्लाम शहजाद को रविवार को गिरफ्तार किया था और उन्होंने दावा किया कि शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है। पुलिस के मुताबिक शहजाद ने अपनी गिरफ्तारी के बाद अपराध कबूल किया है।
इस पूरे मामले में शरीफुल के परिवार का कहना है कि उनका बेटा किसी अपराध में शामिल नहीं था और जो कुछ भी हुआ, वो एक हादसा था। इस खुलासे से ये भी साफ हो गया कि शरीफुल का परिवार बांग्लादेश में गंभीर उत्पीड़न का सामना कर रहा था और शायद इसी वजह से उसने भारत में आकर एक नई जिंदगी शुरू करने का फैसला लिया था।
यह भी पढ़ें: भारत में वेटर का काम करता था ये शख्स, अब चीनी फिल्मों में एक्टिंग से बना 8 होटल का मालिक