Saas Bahu aur Flamingo Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
डिंपल कपाड़िया ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ (Saas Bahu Aur Flamingo) से ओटीटी डेब्यू करने जा रही है। इस बीच अब ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
‘सास, बहू और फ्लैमिंगो’ का ट्रेलर रिलीज
बता दें कि होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी ‘सास, बहू और फ्लैमिंगो’ का ट्रेलर DisneyPlus Hotstar पर रिलीज कर किया गया है। इस सीरीज में डिंपल कपाड़ियां लीड रोल निभाती नजर आएंगी।
बहू और बेटी के साथ ड्रग्स का धंधा करेंगी डिंपल कपाड़िया
वहीं, इस सीरीज के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि डिंपल कपाड़िया रानी बा का रोल निभा रही है और अपना घर चलाने के साथ वह जड़ी-बूटी और हेंडीक्राफ्ट का बिजनेस भी करती हैं। इसके साथ ही वह एक और धंधा भी करती है और वो है फ्लेमिंगो (ड्रग्स) का, जिसमें उनकी बेटी और बहू पार्टनर होती है।
इसको मार्केट में नाम है ‘फ्लेमिंगो’
सीरीज के ट्रेलर की शुरूआत में रेगिस्तानी इलाका नजर आएगा और इसके बैकग्राउंड में से एक आवाज आती है कि ‘हमारे बिजनेस के बारे में सब बताओ?’ वहीं, इसके जवाब में एक महिला की आवाज आती है, जो कहती है कि- ‘पूरे देश में ये पत्ते सिर्फ हम ही उगाते हैं। मार्केट में हमसे ज्यादा चोखो माल कोई नहीं बना सकता। इसको मार्केट में नाम है ‘फ्लेमिंगो।’
मैं कभी एकली नहीं थी…
इसके बाद इस सीरीज के ट्रेलर में रानी बा यानी डिंपल कपाड़िया नजर आती है और फिर वो कहती है कि- ‘लोग म्हारे को प्यार से रानी बा कहते हैं। इसके आगे डिंपल कपाड़िया कहती है कि- मैंने पूरी जिंदगी रानी कॉपरेटिव को खड़ा करने में लगा दी और मैं कभी एकली नहीं थी।’ और कौन था साथ? इस सवाल का जवाब है, ‘बेटी और बहू भी धंधा संभाल सके हैं।’
इस दिन रिलीज होगी ‘सास, बहू और फ्लैमिंगो’
बता दें कि इस ‘सास, बहू और फ्लैमिंगो’ के ट्रेलर में डिंपल कपाड़िया को रौबदार अंदाज में नजर आती है। इसके अलावा इस सीरीज में राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार भी अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आती है। होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी ‘सास, बहू और फ्लैमिंगो’ 5 मई, 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।