Ryan O’ Neal Passes Away: हाल में मशहूर कन्नड़ और मलयालम एक्ट्रेस लीलावती (Leelavathi) ने 87 की उम्र में बीते दिन शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से अभी उभर भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर ने सभी की आंखे नम कर दी हैं। दरअसल, हॉलीवुड फिल्म ‘लव स्टोरी’ (Love Story) में नजर आ चुके फेमस एक्टर रयान ओ’नील (Ryan O’ Neal) का निधन हो गया है। उन्होंने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। उन्होंने 70 के दशक में हॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया।
उन्होंने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया। वहीं, उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री शोकाकुल नजर आ रही है। फिलहाल एक्टर के निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि साल 2012 में एक्टर को प्रोस्टेट कैंसर है इसके बारे में पता चला था। दिवंगत एक्टर रयान ओ’नील अपनी रोमांटिक फिल्मों और रोमांस के लिए जाने जाते थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आज भी पसंद की जाती है Ryan O’ Neal की फिल्म
मिंस्की और आर्थर हिलर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लव स्टोरी’ नें रयान ओ’नील के अलावा अली मैकग्रा, जॉन मार्ले, रे मिलेंड और टॉमी ली जोन्स जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को आज भी पसंद किया जाता है। इसके अलावा रयान ओ’नील अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जाने-जाते थे। फिल्म ‘लव स्टोरी’ एक्टर का नाम उस दौर की टॉप एक्ट्रेस फराह फॉसेट (Farrah Fawcett) के साथ भी जुड़ा। दोनों को काफी लंबे समय तक रोमांस के लिए भी जाना जाता है।
यह भी पढे़ें: Rashmika को पीछे छोड़ Tripti Dimri बनीं नेशनल क्रश, इन एक्ट्रेसेस को भी मिल चुका है यह खिताब; मिस वर्ल्ड का नाम भी शामिल
रयान ओ’नील का करियर
वहीं, रयान ओ’नील के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने लंबे करियर में करीब 22 फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उनके एक्टिंग करियर को ऊंचाइयां तब मिली जब वो साल 1964 के नाइट टाइम सोप ओपेरा ‘पीटन प्लेस’ नजर आए। फिल्म में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा भी उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई।