---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rupali Ganguly के ‘चहेते’ ने दुनिया को कहा अलविदा, इमोशनल हुईं अनुपमा फेम एक्ट्रेस

Anupamaa Actress Rupali Ganguly: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की जिंदगी में तूफान आ गया है। एक्ट्रेस के दिल के करीब 'गब्बर गांगुली' का निधन हो गया है। अब एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट लिख उसे याद किया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 18, 2023 14:21
Anupamaa Actress Rupali Ganguly
Image Credit: Google

Anupamaa Actress Rupali Ganguly: टीवी इंडस्ट्री पर इस वक्त एक ही शो है जो रूल कर रहा है। हर किसी की पहली पसंद ‘अनुपमा’ (Anupamaa) बना हुआ है। वहीं, अब अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। अब एक्ट्रेस ने अपने किसी बेहद करीबी को खो दिया है। बल्कि करीबी नहीं अपने परिवार के सदस्य से बिछड़कर अब एक्ट्रेस पूरी तरह से टूट गई हैं। रुपाली के घर से एक मेंबर के निधन की खबर अब सामने आई है।

यह भी पढ़ें: रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने किया कुछ ऐसा काम, फिर फैले Navya Nanda और Siddhant Chaturvedi के डेटिंग रूमर्स

---विज्ञापन---

एक्टर के डॉगी का निधन

एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उसे अलविदा कहा है। दरअसल, अब रुपाली गांगुली का पेट डॉग उनका लाडला गब्बर गांगुली (Gabbar Ganguly) इस दुनिया में नहीं रहा। अब गब्बर के यूं दुनिया से जाने पर एक्ट्रेस काफी दुखी हो गई हैं। ऐसे में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अब गब्बर के साथ बिताए कुछ प्यारे लम्हों की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर की हैं। वो किस तरह अपने लाडले के साथ समय बिताती थीं और कैसे उस पर प्यार लुटाती थीं ये इस वीडियो में साफ नज़र आ रहा है।

एक्ट्रेस का इमोशनल पोस्ट

घर से लेकर सेट तक हर जगह गब्बर उनके साथ मस्ती करता नज़र आता था। ऐसे में अब रुपाली अपनी डॉगी के निधन से उदास हैं और उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है। एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘गब्बर गांगुली… जब तक हम फिर से नहीं मिलते, मेरा अनमोल बच्चा… मुझे अपनाने के लिए शुक्रिया। हमारी जिंदगी में आना चुनने के लिए धन्यवाद।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के फैंस अब उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स गब्बर की मौत पर दुख जताते हुए उसकी आत्मा की शांति की दुआएं मांग रहे हैं।

फैंस के रिएक्शन

एक यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा है , ‘यार बहुत लगाव हो जाता है मेरे पास भी एक कुत्ता है और मुझे सिर्फ 7 महीने हुए हैं। मुझे उससे इतना लगाव है कि मैं उसके बिना अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती।’ एक यूजर ने कहा, ‘OMG!!! यह इतना हार्ट ब्रेकिंग है कि विश्वास ही नहीं हो रहा कि गब्बर अब हमारे बीच नहीं रहा.. उसकी अनमोल आत्मा को शांति मिले, ओम शांति! इसके अलावा रुपाली गांगुली कृपया अपने बारे में भी बताएं क्योंकि हम जानते हैं कि आप उसके बहुत करीब हैं और वो आपके लिए क्या मायने रखता है।’ एक ने लिखा, ‘गब्बर!!! इस दिल दहला देने वाली खबर को सुनकर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, यहां हम इतने सदमे में हैं कि कल्पना भी नहीं कर सकते कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं रुपाली जी। लेकिन प्रार्थना और उम्मीद है कि आप ठीक हैं। गब्बर की हमेशा याद आएगी और वो हमेशा हमारी यादों में रहेंगे रुपाली .. भगवान उनकी अनमोल आत्मा को शांति दे ओम शांति।’

First published on: Dec 18, 2023 01:57 PM

संबंधित खबरें