भारतीय क्रिकेट टीम के फेमस स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी है। चहल और आरजे महवश के रिश्ते को लेकर पहले भी कयास लगाए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार खुद महवश के एक पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। खास बात ये है कि ये पोस्ट तब आया है जब चहल क्रिकेट के मैदान पर मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।
महवश ने शेयर किया पोस्ट
आरजे महवश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान की हैं। तस्वीरों में वो चहल के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जो भी हो जाए, अपने लोगों के साथ हर हाल में खड़े रहो। हम सब तुम्हारे साथ हैं।’ इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
‘अब कर दो रिश्ते को ऑफिशियल’
महवश की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखने लायक है। कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें ‘भाभी’ कहकर पुकारने लगे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि अब वक्त आ गया है कि दोनों अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दें। वहीं कई लोगों ने चहल की तारीफ करते हुए लिखा कि वो एक अच्छे इंसान हैं और उन्हें ऐसा सपोर्ट सिस्टम मिलना ही चाहिए।
महवश ने खुद को बताया सिंगल
हालांकि कुछ ही दिनों पहले एक इंटरव्यू में महवश ने खुद को सिंगल बताया था, जिससे फैंस थोड़ा कन्फ्यूज हो गए थे। लेकिन अब इस पोस्ट के बाद लोग यही मान रहे हैं कि दोनों के बीच जरूर कुछ खास चल रहा है। फैंस ये भी कह रहे हैं कि मुश्किल वक्त में जो साथ देता है, वही सच्चा साथी होता है।
चहल का निजी जीवन सुर्खियों में
चहल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो आईपीएल के इस सीजन में उन्हें अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में उनके फैंस लगातार टीम मैनेजमेंट से सवाल कर रहे हैं कि चहल को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं शामिल किया जा रहा। वहीं, अब जब उनकी पर्सनल लाइफ की झलक सामने आई है, तो लोग उन्हें और भी ज्यादा सपोर्ट करने लगे हैं।
क्या जल्द होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट?
अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या चहल और महवश जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे। सोशल मीडिया पर जिस तरह से फैंस इस कपल को सपोर्ट कर रहे हैं, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर ये रिश्ता आगे बढ़ा, तो फैन्स खुशी से झूम उठेंगे।
यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija से पहले इन 7 हसीनाओं को भी झेलनी पड़ी धमकियां, सोशल मीडिया पर जमकर मिले थ्रेट्स!