TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Riddhi Dogra ने Ranbir Kapoor को लेकर किया हैरान करने वाला ये दावा? बोलीं- वो हिडन…

Riddhi Dogra: अभिनेत्री रिद्धि डोगरा इन दिनों अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के बारे में एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। आइए जानते हैं क्या?

Riddhi Dogra, Ranbir Kapoor
Riddhi Dogra: हाल ही में विक्रांत मैसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज हुई है। इस फिल्म में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार निभा रही हैं। इन दिनों फिल्म की कास्ट खूब लाइमलाइट में है और फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही है। इस बीच अब रिद्धि डोगरा ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।

सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बेसिस पर काम

दरअसल, हाल ही में रिद्धि डोगरा Bollywood Bubble के एक पॉडकास्ट में नजर आई। इस दौरान एक्ट्रेस ने कई चीजों पर बात की। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बेसिस पर काम मिल रहा है और बहुत बार इस वजह से एक्टर्स को रिप्लेस कर दिया जाता है कि नहीं इसके फॉलोअर्स कम हैं और उसके ज्यादा है, क्या आपके साथ कभी कुछ ऐसा हुआ?

फेमस एक्टर इंस्टाग्राम पर नहीं

इस सवाल पर रिद्धि जवाब देती हैं कि कोई आपके मुंह पर आपको नहीं बोलता है कि आपके फॉलोअर्स कम है, मैं आपको लेना चाहता हूं, लेकिन सॉरी। मेरे साथ दूसरी कहानी है, वो टीवी वाली कि आप टीवी से हैं। रिद्धि आगे कहती हैं कि फॉलोअर्स नहीं हैं, तो नहीं हैं। दुनिया के सबसे पॉपुलर एक्टर्स इंस्टाग्राम पर नहीं हैं, तो उनका क्या?

रणबीर कपूर को लेकर क्या बोलीं रिद्धि?

रिद्धि ने आगे कहा कि हमारे यहां पर ही रणबीर कपूर इतने अच्छे एक्टर हैं, वो भी एक हिडन अकाउंट से हैं, जो हम सब नहीं जानते, लेकिन वो नहीं हैं और उससे क्या उनकी एक्टिंग कैपेबिलिटी, उनका स्टारडम वो कम हो जाता है क्या, नहीं बिल्कुल नहीं, तो मुझे नहीं लगता कि टेलेंट किसी नंबर पर डिपेंड होता है। पहले कुछ और होता है, अभी ये है और कल कुछ और होगा।

'जवान' में शाहरुख खान की मां बनी थी एक्ट्रेस

इसके साथ ही अगर रिद्धि की बात करें तो वो एक कमाल की अदाकारा हैं, जो इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इसके पहले रिद्धि, शाहरुख खान की 'जवान' में भी किंग खान की मां के रोल में नजर आई थी। लोगों को रिद्धि का ये किरदार भी बेहद पसंद आया था। वहीं, अब देखने वाली बात ये होगी कि 'द साबरमती रिपोर्ट' में रिद्धि के रोल को लोग कितना प्यार देते हैं। यह भी पढ़ें- Singham Again में ‘लेडी सिंबा’ होना चाहिए था Deepika का नाम? फिर Lady Singham क्यों?


Topics:

---विज्ञापन---