---विज्ञापन---

Richa Chaddha & Ali Fazal Wedding Pics: सामने आ गई ऋचा अली की शादी की पहली तस्वीर, रॉयल लुक में दिखी जोड़ी

Richa Chaddha & Ali Fazal Wedding Pics: आखिरकार लव बर्ड्स ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) और अली फजल (Ali Fazal) ने एक दूसरे से शादी कर ही ली। इस जोड़ी के फैंस कबसे इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और मंगलवार को इनकी शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर आते ही धमाल मचा […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 6, 2022 11:37
Share :
Richa Chaddha & Ali Fazal Wedding Pics: सामने आ गई ऋचा अली की शादी की पहली तस्वीर, रॉयल लुक में दिखी जोड़ी
Richa Chaddha & Ali Fazal Wedding Pics: सामने आ गई ऋचा अली की शादी की पहली तस्वीर, रॉयल लुक में दिखी जोड़ी

Richa Chaddha & Ali Fazal Wedding Pics: आखिरकार लव बर्ड्स ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) और अली फजल (Ali Fazal) ने एक दूसरे से शादी कर ही ली। इस जोड़ी के फैंस कबसे इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और मंगलवार को इनकी शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर आते ही धमाल मचा दिया।

दोनों एक्टर्स ने लखनऊ में आयोजित अपने एक समारोह में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। वेडिंग पिक्स में ये जोड़ी बेहद खूबसूरत और अद्भुत नजर आ रहे हैं। कपल ने व्हाइट कलर का थीम चुना जिसके मुताबिक इन्होंने अपने के शादी जोड़े भी सिलवाए। आउटफिट अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने फाल्गुनी पाठक संग गरबा पंडाल में मचाया धूम, देखें वीडियो

 

---विज्ञापन---

जहां अली ने डिजाइनर शेरवानी पहनी, तो वहीं ऋचा ने पुराने जमाने की झलक देने वाले आकर्षित और पारंपरिक शरारा सूट पहना।

दुल्हनिया ऋचा ने शॉर्ट कुर्ती, घरारा और मैचिंग फ्लोर-स्वीपिंग दुपट्टे के साथ अपना दुल्हन वाला लुक पूरा किया। उनके कपड़ों पर गहरी कढ़ाई और हाथ के बारीक काम इसे और भी भव्य बना रहे हैं।

वहीं गहनों की बात करें तो, उन्होंने गले में भारी हार, झुमका, चूड़ियां, नथ और माथे पर छपके के साथ अपना लुक पूरा किया। दूसरी ओर, अली ने बेज और गोल्डन वर्क के साथ पैनल वाली शेरवानी पहनी।

 

अभी पढ़ें Rashmika Mandanna ने दिखाई अपने असली परिवार की झलक, हू-ब-हू हैं मां की परछांई

ऋचा चड्ढा और अली फजल की मुलाकात फिल्म फुकरे (2013) के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों ने तुरंत ही एक दूसरे से कनेक्ट कर लिया और लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने लगभग ढाई साल पहले अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 04, 2022 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें