Rasiya Song Out: ‘ब्रह्मास्त्र’ के फैंस इस फिल्म के अगले गाने ‘रसिया’ (Rasiya) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इस इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने पूरा गाना रिलीज कर दिया है। इस मोस्ट अवेटेड गाने को लेकर कबसे बज्ज बना हुआ था। नेटिजेंस ने गाने के टीजर पर ढेर सारा प्यार बरसाया था, जिसके बाद अब फुल सॉन्ग को भी शानदार ऑफर मिल रहा है।
अभी पढ़ें – स्वघोषित फिल्म क्रिटिक KRK ने लिया सन्यास, बोले- “मैं क्विट कर रहा हूं…
‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले, निर्देशक अयान मुखर्जी ने घोषणा की कि फिल्म के सभी गाने दशहरा के करीब जारी हो जाएंगे। इससे पहले ‘देवा देवा’ और ‘केसेरिया’ को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला और दोनों गानों की जबरदस्त सराहना भी हुई। देखें (Rasiya Song Out) पूरा सॉन्ग यहां-
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें