Ranveer Singh Nude Photoshoot: पिछले साल बॉलीवुड में अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए पहचाने जाने वाले सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ‘पेपर मैगजीन’ के लिए अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में आ गए थे, जिसको लेकर एक्टर को खूब आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। इतना ही नहीं उनका ये न्यूड फोटोशूट कानूनी विवादों में भी फंस गया था, जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स रणवीर के सपोर्ट में आ गए थे। हालांकि, लोगों को उनका ये फोटोशूट आपत्तिजनक लगा था, जिसको लेकर एक्टर बुरी तरह ट्रोल भी हुए थे।
हालांकि, कुछ समय बाद मामला ठंडा हो गया था, लेकिन एक बार फिर उनका ये न्यूड फोटोशूट सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, हाल में एक अमेरिकी सिंगर और कंपोजर सूफ्यान स्टीवंस (Sufyan Stevens) ने एक्टर की न्यूड फोटो का इस्तेमाल अपने नए एल्बम पर किया है, जो तेजी से सुर्खियों में आ गया है।
यह भी पढ़ें: इस्राइल और हमास के युद्ध में लापता हुईं Nushrratt Bharuccha, एक्ट्रेस से नहीं हो पा रहा संपर्क
Sufyan Stevens ने अपने एल्बम में यूज किया PHOTO
अमेरिकी सिंगर सूफ्यान स्टीवंस (Sufjan Stevens) ने हाल में रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को अपने नए एल्बम जेवलिन के गाने ‘गुडबाय एवरग्रीन’ (Goodbye Evergreen) में यूज किया है। जी हां, सुफ्यान स्टीवंस का नया एल्बम जेवलिन शुक्रवार को रिलीज हो चुका है, जिसके बाद सिंगर से लेकर एक्टर दोनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर ट्रोल हो गया। सूफ्यान स्टीवंस का ये एक ब्रेकअप एल्बम है, जिसके कवर फोटो पर रणवीर सिंह की फोटो को यूज किया गया है।
यूजर्स कर रहे ट्रोल
यूट्यूब पर सूफ्यान स्टीवंस (Sufjan Stevens) के एल्बम जेवलिन के गाने ‘गुडबाय एवरग्रीन’ (Goodbye Evergreen) के कवर में रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट देखने के बाद सभी हैरान हो गए हैं। साथ ही ट्रोर्लस भी एक्टिव हो चुके हैं, जिनमें से कुछ यूजर्स का ये कहना है कि ‘उनको नहीं लगता है कि हर जगह रणवीर सिंह की फोटो को यूज करना ठीक नहीं है’। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘अब ये सब चीजें ही देखनी बाकी रह गई थीं’।