Ranveer Allahbadia Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा एक कंटेस्टेंट से पूछे गए आपत्तिजनक सवाल के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। रणवीर का सवाल इतना विवादास्पद था कि सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनके खिलाफ लोगों के गुस्से को देखकर रणवीर को एक वीडियो जारी कर माफी मांगनी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद उनका विरोध थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा।
दरअसल ये घटना तब हुई जब रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। शो में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता से जुड़ा ऐसा सवाल पूछा, जिससे न सिर्फ वो कंटेस्टेंट बल्कि शो के दर्शक भी हैरान हो गए। रणवीर के इस भद्दे सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी।
उठी कानूनी कार्रवाई की मांग
रणवीर इलाहाबादिया के इस आपत्तिजनक सवाल के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कुछ यूजर्स ने तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी उठाई। विवाद इतना बढ़ा कि शो का ये एपिसोड अब यूट्यूब से हटा लिया गया। हालांकि रणवीर ने इस मामले में माफी भी मांगी, लेकिन लोगों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
फैजान अंसारी की कड़ी प्रतिक्रिया
वहीं इस मुद्दे पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। फैजान ने एक वीडियो जारी कर रणवीर इलाहाबादिया की कड़ी निंदा की और कहा ‘रणवीर ने जो सवाल पूछा वो बहुत घिनौना था। अगर मैं वहां होता, तो मैं उसकी जुबान काट लेता। अब इस मामले में जो भी रणवीर की जुबान काटकर मेरे पास लाएगा, उसे मैं 5 लाख रुपये का इनाम दूंगा।’ फैजान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
फैजान अंसारी कौन हैं?
फैजान अंसारी एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वो अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स और दूसरे सामाजिक मुद्दों पर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में जब सैफ अली खान पर हमला हुआ था, तब फैजान ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही थी। वो कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम कर चुके हैं और उन्हें अक्सर स्टार्स के साथ देखा जाता है।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam BO Collection: ‘सनम’ की आंधी में बही कई फिल्में, पांचवें दिन भी हुई बंपर कमाई