---विज्ञापन---

रणबीर, यश या हों साई पल्लवी, ‘रामायण’ के कलाकार भूल कर भी ना करें ऐसी गलतियां

Ranbir Kapoor's Ramayana Movie: फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश के साथ-साथ डायरेक्टर नितेश तिवारी को कुछ बातों को याद रखना चाहिए।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 5, 2024 19:25
Share :
Ranbir Kapoor's Ramayana

Ranbir Kapoor’s Ramayana Movie: एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म से बहुत उम्मीद की जा रही है। इसको लेकर बॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता सुभाष घई ने भी कहा है कि ये विश्व स्तर की मूवी है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म के कलाकारों को भी शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन आपको याद ही होगा कि इससे पहले ‘आदिपुरुष’ भी आई थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई। ऐसे में नितेश तिवारी के साथ-साथ रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश के लिए चुनौती बढ़ जाती है। अगर इस फिल्म को हिट कराना है तो इस फिल्म के कलाकारों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सुभाष घई ने दी टीम रामायण को शुभकामनाएं

सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रिय नमित मल्होत्रा ​​को भारत की हिंदू पौराणिक कथाओं की महाकाव्य कहानी को विश्व स्तर पर दिखाने की उनकी ईमानदार इच्छा के साथ हिंदी मेगा स्केल मोशन पिक्चर #रामायण लॉन्च करने पर मेरी हार्दिक बधाई। हमारे टैलेंटेड निर्देशक नितेश तिवारी, रणबीर कपूर, सनी देओल, यश और पूरी टीम को बधाई।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by SG (@subhashghai1)

 रणबीर कपूर रखें इन बातों का ध्यान

रणबीर कपूर बीफ खाने को लेकर विवादों में रहे। इसलिए जब इस फिल्म को लेकर उनका नाम सामने आया तो लोग भड़क उठे। इसलिए रणबीर को हिंदू भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। वे कोई ऐसा बयान ना दें जिससे हिंदूओं की भावनाएं आहत हों। ताकि लोग उनको राम के रोल में सहजता से स्वीकार कर पाएं।

नितेश तिवारी ‘आदिपुरुष’ से लें सबक

फिल्म ‘रामायण’ के निर्देशक नितेश तिवारी बेहतरीन डायरेक्टर हैं। हालांकि, ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत की गिनती भी बेहतरीन निर्देशकों में होती है। मगर ‘आदिपुरुष’ को लेकर सफल नहीं रहे। इसलिए नितेश तिवारी को निर्देशन, डायलॉग्स, वीएफएक्स आदि पर बेहतरीन तरीके से काम करने की आवश्यकता होगी। वे ‘आदिपुरुष’ की तरह गलतियों को ना दुहराएं तो अच्छा होगा।

साई पल्लवी विवादों से बचें

साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों को लेकर विवादित बयान दिया था। फिर भी उनको इस फिल्म में रोल मिला है। मगर उब उन्हें इस तरह के विवादों से बचने की जरुरत है। खासकर, हिंदू भावनाओं का ध्यान रखकर ही बयान दें तो फिल्म के लिए बेहतर रहेगा।

यश को अपना Acting लेवल मेंटेन रखना होगा

फिल्म ‘रामायण’ में साउथ के एक्टर यश भी हैं। यश की फैन फॉलोइंग उनकी एक्टिंग को लेकर बनी है। अगर वो अपने एक्टिंग के लेवल को मेंटेन रखते हैं तो यहां भी फैन को खुश कर पाएंगे। इससे फिल्म को भी फायदा ही होगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2024 07:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें