---विज्ञापन---

पूर्वी अफ्रीका की सैर पर निकले Ram Charan, पत्नी उपासना संग मस्ती करते आए नजर

नई दिल्ली: मेगा स्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों अपनी पत्नी उपासना के साथ अफ्रीका के तंजानिया (Ram Charan africa trip) में हैं, जहां वो अपने मजेदार पलों की कुछ झलकियां साझा कर रहे हैं। जापान की यात्रा के बाद ये उनकी अगली ट्रिप है। राम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 31, 2022 11:43
Share :
पूर्वी अफ्रीका की सैर पर निकले Ram Charan, पत्नी उपासना संग मस्ती करते आए नजर
पूर्वी अफ्रीका की सैर पर निकले Ram Charan, पत्नी उपासना संग मस्ती करते आए नजर

नई दिल्ली: मेगा स्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों अपनी पत्नी उपासना के साथ अफ्रीका के तंजानिया (Ram Charan africa trip) में हैं, जहां वो अपने मजेदार पलों की कुछ झलकियां साझा कर रहे हैं। जापान की यात्रा के बाद ये उनकी अगली ट्रिप है।

राम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो (Ram Charan Video) साझा किया है, जिसमें वो खुली जीप चलाते हुए नजर आ रहे हैं। जीप के दरवाजे के ऊपर एक अन्य व्यक्ति के साथ उनके बगल में एक बच्चा भी बैठा नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Kantara Box Office Collection Day 16: ‘कंतारा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, जानें कुल कमाई

इसके बाद, क्लिप में, राम ने खुले में खड़े होकर अंडे भी पकाए। खाना बनाते समय वो अपने साथ मौजूद लोगों से बात करते हुए भी देखे जा सकते हैं। इसके बाद अभिनेता को अपने बालों को ठीक करते हुए जीप के हुड पर बैठे देखा गया। उन्होंने अपनी जीप से वन्य जीवों की तस्वीरें भी अपने कैमरे से कैद कीं।

---विज्ञापन---

राम ने जिग्गी मार्ले के गीत जंबो को वीडियो के बैकग्राउंड में जोड़ा। इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया, “अनटैम्ड अफ्रीका!” आउटिंग के लिए, राम ने एक काले रंग की टी-शर्ट, नीले रंग की जैकेट के नीचे मैचिंग पैंट पहनी थी और सफेद जूते के साथ अपना लुक पूरा किया। साथ में डार्क सनग्लासेज उन्हें और भी डैशिंग बना रही है।

 

अभी पढ़ें 25 Years of Dil toh Pagal Hai: माधुरी दीक्षित ने पूजा बन रीक्रिएट किया अपना ही डांस, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर अभिनेता का ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो रहा है। फैंस भी एक्टर के लुक और उनके फन मोमेंट्स को खूब पसंद कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उन्हें एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित, आरआरआर में देखा गया था, जिसने ना केवल भारत बल्कि दुनियाभर में खूब कोहराम मचाया और बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की। फिल्म ने दुनिया भर में करीब ₹1,200 करोड़ से अधिक की कमाई की।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 30, 2022 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें