TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Raveena Tandon की एक्स भाभी ने तलाक पर की बात, एक्ट्रेस के साथ रिश्ते का भी बताया सच

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की एक्स भाभी राखी विजान ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनका एक्स पति और एक्ट्रेस के भाई संग तलाक क्यों हुआ। क्या कुछ कहा राखी ने, चलिए आपको बताते हैं।

Raveena Tandon Ex Sister In Law Speaks About Her Divorce

Rakhi Vijan On Divorce With Rajeev Tandon: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा राखी विजन ने हाल ही में अपने निजी जीवन पर खुलकर बातचीत की है। राखी, जो रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन की पूर्व पत्नी रह चुकी हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके तलाक का रवीना या उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं था। राखी ने रिश्तों को लेकर अपनी साफगोई से सबका ध्यान खींचा है।

राखी ने मीडिया से दूरी बनाने की बताई वजह

एक बातचीत के दौरान राखी विजन ने बताया कि वो मीडिया से अक्सर दूरी बनाए रखती थीं, क्योंकि अक्सर उनके और राजीव के रिश्ते के जिक्र के साथ-साथ रवीना टंडन का नाम भी घसीटा जाता था। उन्होंने साफ किया कि उनका और रवीना का रिश्ता बेहद खूबसूरत और बहनों जैसा था। राखी ने कहा कि दोनों एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करती थीं, झगड़ती थीं, फिर मनाती भी थीं और हर मौके पर एक-दूसरे का साथ देती थीं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

तलाक पर राखी का बड़ा बयान

राखी ने कहा कि राजीव टंडन भी एक अच्छे इंसान हैं और उनका अलग होना सिर्फ आपसी समझ के अभाव की वजह से हुआ। उन्होंने कहा, 'हमने अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अलग हो जाना ही सही लगा। इसमें रवीना टंडन या उनके माता-पिता का कोई हाथ नहीं था। ये सिर्फ दो लोगों के बीच का फैसला था।'

राखी विजन का करियर ग्राफ

अगर करियर की बात करें तो राखी विजन 90 के दशक में 'हम पांच' शो में स्वीटी के किरदार से घर-घर मशहूर हुई थीं। इसके अलावा 'देख भाई देख', 'बनेगी अपनी बात', 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'नागिन 4' जैसे पॉपुलर शोज में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया। राखी ने 'बिग बॉस' के दूसरे सीजन में भी भाग लिया था, हालांकि वो महज 12 दिनों में बाहर हो गई थीं।

फिल्मों में भी आजमा चुकी हैं किस्मत

राखी विजन ने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई। 'मनी है तो हनी है', 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'क्रिश 3' जैसी फिल्मों में उन्होंने अहम किरदार निभाए।

रवीना टंडन का वर्कफ्रंट

वहीं बात करें रवीना टंडन की तो उन्होंने हाल ही में 'पटना शुक्ला' और 'घुड़चड़ी' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा वो वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में भी नजर आईं और जल्द ही 'हाउसफुल 5' में धमाल मचाने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: AR Rahman को दिल्ली हाईकोर्ट से क्यों मिला 2 करोड़ भुगतान का आदेश? जानें पूरा मामला


Topics:

---विज्ञापन---