Rakhi Sawant On Adil Durrani: इन दिनों ड्रामा क्वीन राखी सावंत खूब सुर्खियों में बनी हुई है। राखी सावंत और आदिल दोनों ही अपनों बयानों का लेकर खूब चर्चाओं में हैं। साथ ही दोनों एक-दूसरे को लेकर बयान देते रहते है।
हाल ही में राखी सावंत मक्का मदीना गईं थी और कुछ दिन पहले ही वापस लौटी है। वहीं, अब राखी का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही राखी ने ये भी बताया है कि राखी के इस लुक की वजह क्या है?
नए लुक में नजर आई राखी सावंत
दरअसल, हाल ही में राखी सावंत को एक नए लुक में स्पॉट किया गया है। इस लुक में राखी एकदम अलग नजर आ रही है। बता दें कि राखी को पार्लर के बाहर स्पॉट किया गया और इस नए लुक में उनके बाल बेहद छोटे नजर आ रहे हैं। साथ ही जब राखी से पूछा गया कि उन्हें अपने बाल क्यों कटवाने पड़े तो इस पर उन्होंने कहा कि- मैं अपने बाल नहीं कटवाना चाहती थीं लेकिन मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि टेंशन की वजह से मेरे बाल झड़ने लगे थे।
https://www.instagram.com/reel/Cwx336jrtK6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=329fd63a-98fc-4789-9f3b-a8a2ca943510
इमोशनली टूट गई हूं- राखी
इसके आगे राखी ने कहा कि वह इमोशनली टूट गई हैं और डिप्रेशन में होने और आदिल की वजह से अपने दोस्तों और सारे पैसे खोने के बारे में भी एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि मैं उमराह करके आई और मेरी बहन मेरी दोस्त मेरे पास वापस आ गई और हमारी 8 साल की दोस्ती थी।
लाइमलाइट में बनी रहती हैं राखी सावंत
बता दें कि बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इतना सब ही नहीं बल्कि इसके आगे राखी ने कहा कि मेरे पास वेब सीरीज और प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं और मेरे नए नुकसान की वजह से सब कुछ प्रभावित होगा।
मैं उसकी वजह से कष्ट सह रही हूं- राखी सावंत
आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है और उसने मेरे सभी दोस्त, पैसे और सब कुछ ले लिया। मैं महंगी कारों में घूमती था लेकिन अब मुझे ऑटो में सफर करना पड़ता है। इसके आगे राखी ने कहा कि वो खुद एक शानदार लाइफ बिता रहा है और महंगी कारों में घूमता है, लेकिन यहां मैं उसकी वजह से कष्ट सह रही हूं।