---विज्ञापन---

इस ‘मन्नत’ की वजह से Rakesh Roshan नहीं रखते सिर पर बाल, ‘K’ अक्षर से क्या है खास कनेक्शन?

Rakesh Roshan Birthday Special: 80 के दश्क के जाने-माने एक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपने दौर और करियर में कई हिट फिल्में दी, जिनमें उन्होंने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए। उन्होंने हमेशा अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। राकेश रोशन का असली नाम राकेश रोशनलाल नाग्रथ (Rakesh Roshanlal Nagrath) है। उनका […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 6, 2023 06:25
Share :
Rakesh Roshan Birthday Special
Rakesh Roshan Birthday Special

Rakesh Roshan Birthday Special: 80 के दश्क के जाने-माने एक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपने दौर और करियर में कई हिट फिल्में दी, जिनमें उन्होंने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए। उन्होंने हमेशा अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। राकेश रोशन का असली नाम राकेश रोशनलाल नाग्रथ (Rakesh Roshanlal Nagrath) है। उनका जन्म साल 1949 में मुंबई के एक बेहद मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर रोशन लाल नाग्रथ और ईरा रोशन के घर में हुआ था। उनकी मां भी एक बंगाली सिंगर हुआ करती थीं। राकेश रोशन ने अपने करियर में 31 फिल्मों में काम किया, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपना प्रोडक्शन हाउस खोला।

कुछ सालों बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और वो डायरेक्टर बन गए। खास बात ये है कि बतौर डायरेक्टर भी उन्होंने सलफलता हासिल की। राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने कई हिट फिल्मों दर्शकों को दी, जिनको खूब पसंद किया गया, लेकिन आज भी उनके फैंस उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में नहीं जानते।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dream Girl 2 के बाद अब Dream Girl 3 में दिखेगा ‘पूजा’ का जलवा! Ayushmann Khurrana ने बताया क्या है प्लान?

इसलिए Rakesh Roshan ने मुंडवा दिया था सिर

जब राकेश रोशन (Rakesh Roshan) डायरेक्टर बने, जिसके बाद उन्होंने एक मन्नत मानी और सिर के सारे बाल मुंडवा लिए, जिसका सिलसिला आज तक बरकरार है। दरअसल, डायरेक्टर बनाने से पहले उन्होंने मन्नत मानी थी कि अगर बतौर डायरेक्टर भी वो सफल हो जाते हैं तो बाल मुंडवा देंगे और ऐसा ही हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘खुदगर्ज’ बनाई और वो हिट हो गई और राकेश रोशन ने अपना सिर मुंडवा दिया।

Rakesh Roshan का K अक्षर से क्या खास कनेक्शन है?

एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन से जुड़े कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि उनका ‘K’ अक्षर के साथ कोई खास कनेक्शन हैं, जिसकी वजह से वो अपनी ज्यादातर फिल्मों के नाम ‘के’ से ही रखते हैं। उनकी पहली डायरेक्शन में बनी फिल्म का नाम भी ‘के’ से शुरू होता है, जो थी ‘खुदगर्ज’। इसके अलावा जब उन्होंने अपने बेटे को बतौर एक्टर इंडस्ट्री में लॉन्च किया था तब उनकी फिल्म का नाम भी ‘कहो ना प्यार है’ था। इसके अलावा ‘कोई मिल गया’ और ‘क्रिस’ जैसी और कई फिल्मों के नाम शामिल है।

इसलिए K अक्षर से शुरू होता है उनकी फिल्मों का नाम

दरअसल, साल 1982 में उन्होंने फिल्म ‘कामचोर’ बनाई थी, जो सुपरहिट रही, लेकिन इसके बाद उन्होंने 1986 में ‘भगवान दादा’ बनाई जो फ्लॉप रही और एक्टर समझ गए कि ‘K’ अक्षर उनके लिए लकी है। इसी तरह से उनका सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम न करने के पीछे भी एक किस्सा है, जो हैरान और दिलचस्प दोनों हैं।

Rakesh Roshan Never Worked With Amitabh Bachchan (Credit - Google)

Rakesh Roshan Never Worked With Amitabh Bachchan (Credit – Google)

इसलिए Amitabh Bachchan के साथ काम नहीं करते राकेश

बता दें कि राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने बतौर डायरेक्टर साल 1993 में ‘किंग अंकल’ नाम की एक फिल्म बनाई थी, जिसकी कहानी उन्होंने अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखी लिखी थी। इतना ही ये कहानी बिग बी को भी काफी पसंद आई थी। पहले उन्होंने फिल्म के लिए हां बोल दिया, लेकिन बाद में कुछ परेशानियों के चलते वो इस फिल्म को कर नहीं पाए, जिसके बाद इसके लिए उन्होंने जैकी श्रॉफ को चुना और ये फिल्म सुपरहिट रही। हालांकि, दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Sep 06, 2023 06:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें