---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Rajvir Jawanda? जो एक्सीडेंट के बाद वेंटिलेटर पर गिन रहे सांसे!

Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा एक्सीडेंट के बाद वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. पंजाबी सिंगर्स के साथ-साथ पंजाबी के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी घटना पर अफसोस जताया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 28, 2025 08:58
rajvir jawanda accident, rajvir jawanda
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा एक्सीडेंट के बाद वेंटिलेटर पर लड़ रहे जिंदगी की जंग

Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. हादसा तब हुआ जब राजवीर बाइक से बद्दी से शिमला जा रहे थे. एक्सीडेंट के बाद सिंगर को तुरंत मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स ने सिंगर की हालत गंभीर बताई है. राजवीर के सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट आई हैं. वहीं वेंटिलेटर पर ले जाने से पहले सिंगर को दिल का दौरा भी पड़ गया था. चलिए आपको बताते हैं आखिर राजवीर जवंदा कौन हैं और किन गानों ने उन्हें फेम दिलवाया?

कौन हैं राजवीर जवंदा?

राजवीर पंजाबी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. लुधियाना में जन्में राजवीर ‘काली जवंदे दी’ गाने से मशहूर हुए थे. सिंगिंग के साथ-साथ राजवीर राइटर और एक्टर भी हैं. बचपन से ही राजवीर को गाना गाने का बहुत शौक था और वो सिंगर बनना चाहते थे. राजवीर को सिंगर बनने की प्रेरणा गुरदास मान के गाने सुनकर मिली. आज राजवीर पंजाबी फिल्मों में गाना गाने के साथ-साथ एक्टिंग भी करते हैं. ‘काली जवंदे दी’ गाने से सुर्खियों बटोरने वाले राजवीर ने ‘मुकाबला’, ‘सरनेम’, ‘पटियाला शाही पग’, और ‘लैंडलॉर्ड’ जैसे हिट गाने ऑडियंस को दिए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rajvir Jawanda के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें, सिंगर को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल ने दिया अपडेट

सिंगर्स पहुंचे हॉस्पिटल

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बयान जारी कर कहा है कि राजवीर फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत भी काफी नाजुक है. इस खबर से राजवीर के फैंस भी काफी दुखी हैं. सोशल मीडिया पर राजवीर के फैंस उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं कई पंजाबी सिंगर्स ने भी राजवीर के एक्सीडेंट पर अफसोस जताया है. इसके साथ ही जस बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल, कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला जैसे कई सिंगर्स तो राजवीर का हालचाल जानने के लिए हॉस्पिटल में भी गए हैं.

यह भी पढ़ें: Rajvir Jawanda का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, सिंगर की हालत गंभीर

सीएम मान ने भी जताया अफसोस

राजवीर की एक्सीडेंट की खबर के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सिंगर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सिंगर के बारे में बातचीत की है. मुख्यमंत्री के साथ-साथ पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी घटना पर दुख जताया है और जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है. 

First published on: Sep 28, 2025 08:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.