---विज्ञापन---

Rajat Dalal का ‘नकली’ गेम फिनाले से पहले एक्सपोज, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे 5 बड़े आरोप

Rajat Dalal In Bigg Boss 18: रजत दलाल बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में पहुंच गए हैं। इस दौरान मीडिया प्रेस कान्फ्रेंस में उनके ऊपर 5 बड़े आरोप लगे और उनकी नकली गेम को एक्सपोज किया गया।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 14, 2025 11:06
Share :
rajat dalal fake game expose in bigg boss 18 media round before finale
Rajat Dalal. File Photo

Rajat Dalal In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है। घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस दौरान सभी घरवालों से उनकी गेम से जुड़े कई सवाल पूछे गए। कुछ घरवालों का पर्दाफाश भी किया गया। इस लिस्ट में रजत दलाल का नाम भी शामिल है। रजत दलाल पर मीडिया ने सवाल उठाया कि वह शो में अपनी इमेज मेकओवर करने आए हैं लेकिन शो के दौरान उन्होंने घरवालों को कई बार धमकियां दी हैं। मीडिया ने उनके घरवाले और बाहर वाले रिश्ते पर भी सवाल उठाए।

लड़कियों का स्टैंड लेने की बात

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में रजत दलाल से मीडिया ने कई सवाल पूछे। रजत से सबसे पहले पूछा गया कि शो के दौरान वह हमेशा कहते हैं कि वह घर की सारी लड़कियों का स्टैंड लेंगे लेकिन उन्होंने सिर्फ ईशा सिंह और सारा खान के लिए स्टैंड लिया है। इस पर रजत कहते हैं, ‘मैं हमेशा घर के मुद्दों पर खड़ा रहा हूं। अगर आप कुछ और देखकर आए हैं तो नहीं कह सकता।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Karanveer को विलेन दिखाने के लिए Bigg Boss ने चले 5 दांव, गेम पर उठाए सवाल

शिल्पा शिरोडकर को रिस्पेक्ट नहीं देना

मीडिया ने रजत दलाल से शिल्पा शिरोडकर के साथ किए गए गलत व्यवहार पर भी सवाल उठाया। क्या वह एक महिला नहीं हैं? इस सवाल पर रजत ने कहा कि ‘उनके हिसाब से शिल्पा कंफ्यूज रहती हैं और उनका दिमाग घुटनों में है। मैं 22 साल छोटा हूं लेकिन किसी की सुनने नहीं बैठा हूं।’

---विज्ञापन---

करणवीर मेहरा के साथ झगड़ा

रजत दलाल से तीसरा सवाल पूछा गया कि एक टास्क के दौरान वह काफी एग्रेसिव हो गए थे, जब करणवीर मेहरा ने उनकी दाढ़ी काट दी थी। वह चाहते तो टास्क से बीच में उठ सकते थे। इस पर रजत कहते हैं, ‘मुझे टास्क करना था और रही बात दाढ़ी काटने की तो मैं करण के बाल काटकर रहूंगा।’

रजत दलाल का नकली गेम

रजत दलाल से पूछा गया कि उनके बारे में बाहर कहा जा रहा है कि वह शो में जैसे हैं, वैसे असल में नहीं हैं। वह दो दिन में घरवालों को मारकर बाहर आ सकते हैं। इस पर रजत कहते हैं, ‘मेरे दिल में क्या चल रहा है और क्या हो रहा है, कई बार आदमी को खुद पता नहीं होता। कोई कुछ बोले तो मैं हर बात नहीं सुनूंगा।’

घरवालों को कई बार दी धमकी

रजत दलाल पर यह भी सवाल उठा कि वह घरवालों को कई बार धमकी दे चुके हैं कि बाहर मिला तो फाड़ दूंगा। वह ऊपर वाले से नहीं डरते? वह आकर ऐसा क्या करने वाले हैं? इस पर रजत दलाल के चेहरे का रंग उड़ जाता है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 14, 2025 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें