Rashmika Mandanna In Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस हिला दिया है। कमाई के मामले में पहले ही दिन पुष्पा 2 ने दिखा दिया है कि वह सच में वाइल्ड फायर है। आलम यह है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। जाहिर है कि पुष्पा 2 में एक बार फिर रश्मिका ‘श्रीवल्ली’ के किरदार में दिखाई दी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी सक्सेज का क्रेडिट दो लोगों को दिया है। यह दो लोग कौन हैं आइए जानते हैं…
रश्मिका मंदाना ने किसे दिया क्रेडिट
रश्मिका मंदाना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2016 से की है। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ थी। पहली ही फिल्म से रश्मिका ने साबित कर दिया था, कि वह इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने आई हैं। पिछले साल वह बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में दिखी थीं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। अब वह सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ दोबारा पुष्पा के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ में नजर आई हैं। फिल्म वाइल्ड फायर बनकर ऑडियंस को अट्रैक्ट कर रही है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इस बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने रश्मिका मंदाना की फोटो शेयर की। इस फोटो में वह एक तरफ रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ और दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ वाली कंबाइन में नजर आ रही हैं। कैप्शन में लिखा था, ‘दो अल्फा मेल्स, एक लड़की रश्मिका से डोमिनेट हो रहे हैं।’ जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो रश्मिका मंदाना इस पर रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं सकीं।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 रिलीज होते ही पुष्पा 3 पर 3 बड़े अपडेट, ‘अर्जुन रेड्डी’ से खास कनेक्शन
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखी यह बात
पुष्पा 2 की ‘श्रीवल्ली’ ने कहा, ‘इन लोगों के साथ काम करने से मेरे लिए बहुत ही ऊंचा लेवल तय हो गया है.. यह पागलपन है.. और मैं बहुत खुश हूं! मैं आज जिस एक्टर के रूप में हूं, वह इन दो माइंड ब्लोइंग स्टार्स की वजह से ही है!’ इस पोस्ट के साथ रश्मिका ने हार्ट इमोजी भी शेयर की है। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को उनके चाहने वाले भी लाइक कर रहे हैं।
Two alpha males are dominated by one girl named Rashmika 😉 pic.twitter.com/RtmFiYhxPQ
— Ayyappan (@Ayyappan_1504) December 4, 2024
बॉक्स ऑफिस पर दिखा वाइल्ड फायर
बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दहाड़ने के लिए आ चुकी है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले ही दिन देशभर में सभी भाषाओं के साथ 165 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आज दूसरे दिन भी इसने सुबह से 2.16 करोड़ कमाते हुए अच्छी शुरुआत कर दी है। वीकेंड के मौके पर इसका प्रदर्शन और ज्यादा शानदार होने वाला है।