---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या मैं पिता नहीं हूं…Allu Arjun क्यों हुए इमोशनल? ओवैसी के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

Allu Arjun Reaction On Allegation: अल्लू अर्जुन ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए संध्या थिएटर वाली दुर्घटना पर दुख जताया है। बातचीत के दौरान एक्टर इमोशनल भी हो गए।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Dec 21, 2024 22:01
pushpa 2 allu arjun emotional reaction allegation cm revanth reddy akbaruddin owaisi
Allu Arjun. File Photo

Allu Arjun Reaction On Allegation: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल एक तरफ सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ रही है। दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। यह आरोप तेलंगाना विधानसभा में लगाए गए जिसमें कहा गया कि पुष्पा 2 के प्रीमियर के वक्त एक महिला की मौत हो गई। एक छोटा लड़का अस्पताल में भर्ती है, इसके बावजूद एक्टर ने फिल्म को देखना जारी रखा। अब इन गंभीर आरोपों पर अल्लू अर्जुन ने रिएक्शन दिया है।

अल्लू अर्जुन हुए इमोशनल

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर प्रेस को संबोधित करते तेलंगाना विधानसभा में अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को नकार दिया। इस दौरान एक्टर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के आरोपों और अपने कानूनी एडवाइजर के साथ नोटपैड पढ़ते हुए इमोशनल हो गए।

---विज्ञापन---

अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी, जिसमें पुलिस समेत किसी की गलती नहीं है।’ शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए उन्होंने थिएटर को अपना ‘मंदिर’ कहा और बोले कि ऐसा कुछ होने से उन्हें दुख होता है। अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘मैंने कथित तौर पर कहा है, उसके बारे में बहुत सी गलत खबरें, झूठे आरोप और गलत संचार हैं। मैं अपमानित महसूस करता हूं और यह चरित्र हनन है। लोग मुझे 20 साल से जानते हैं। क्या मैं ऐसे बोल सकता हूं? मैं अपने काम पर नहीं जा पा रहा हूं।’

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee कैसे बने रियलिटी शोज के स्टार? नेटवर्थ जान आपको भी लगेगा झटका!

दुर्घटना पर जताया दुख

पुष्पा 2 एक्टर ने दावा करते हुए कहा कि वह चाहते हुए भी अभी तक अपनी फिल्म थिएटर में नहीं देख सके हैं क्योंकि यह उनकी 3 साल की मेहनत है। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत दुख है कि मेरी मौजूदगी में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे जिससे मुझे दुख होता है। जब मैं थिएटर गया तो मैं गैर जिम्मेदार नहीं था, 20 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ।’

अल्लू अर्जुन ने यहां क्लीयर किया कि पुलिस की परमिशन के बिना वह थिएटर में गए थे यह झूठ है। एक्टर ने कहा, ‘कोई रोड शो नहीं था। मैं सिर्फ अपने फैंस के सामने हाथ हिलाने के लिए कार से बाहर निकला था। मुझे उम्मीद थी कि वह मेरी कार जाने देंगे।’ अल्लू अर्जुन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें थिएटर में कोई पुलिस नहीं मिली थी। न पुलिस ने उन्हें जाने को कहा था। वह सिर्फ इसलिए वहां से गए थे क्योंकि उन्हें भीड़भाड़ को लेकर चेतावनी दी गई थी।

बच्चे के लिए क्या बोले एक्टर

अल्लू अर्जुन ने यह भी कहा कि जो हुआ उसका पता उन्हें अगले दिन चला था। एक्टर ने कहा, ‘मेरी वाइफ और बच्चे साथ थे। अगर मुझे पता होता तो क्या मैं जाते वक्त अपने बच्चों को साथ नहीं लेकर जाता? मैं सिर्फ वाइफ के साथ गया था। मैं अपने बच्चों से प्यार करता हूं। मैं किसी और बच्चे के साथ ऐसा नहीं करूंगा। मेरा भी एक बच्चा है, जो पीड़ित की उम्र का है। क्या मैं पिता नहीं हूं? क्या मैं समझ नहीं सकता कि पिता को कैसा महसूस होता है?’ बता दें कि भगदड़ में घायल बच्चा अभी कोमा में है और अस्पताल में भर्ती है।

क्या लगा था एक्टर पर आरोप

गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा में अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाते हुए अकबरुद्दीन और रेवंत ने कहा था कि जो स्टार फिल्म देखने थिएटर गए थे, उन्हें घटना के समय जानकारी दी गई। पुलिस ने उन्हें बताया था कि भगदड़ मची थी और दो बच्चे गिर गए हैं, महिला मर गई है। फिल्म स्टार ने उनकी तरफ देखा, स्माइल की और कहा, ‘अब फिल्म हिट होगी।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 21, 2024 10:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें