---विज्ञापन---

Punjabi Actress Diljeet Kaur Passes Away: दलजीत कौर ने निधन पर शोक में डूबे फैंस, इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

Punjabi Actress Diljeet Kaur Passes Away: पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Diljeet Kaur) का कल यानी 17 नंवबर को निधन हो गया। 69 वर्षीय अभिनेत्री लम्बें समय से बीमारी से जूझ रही थीं और लुधियाना में उन्होंने अंतिम सांस ली। दलजीत कौर ने पंजाबी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Mar 10, 2024 22:37
Share :
Punjabi Actress Diljeet Kaur Passes Away: दलजीत कौर ने निधन पर शोक में डूबे फैंस, इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि
Punjabi Actress Diljeet Kaur Passes Away: दलजीत कौर ने निधन पर शोक में डूबे फैंस, इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

Punjabi Actress Diljeet Kaur Passes Away: पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Diljeet Kaur) का कल यानी 17 नंवबर को निधन हो गया। 69 वर्षीय अभिनेत्री लम्बें समय से बीमारी से जूझ रही थीं और लुधियाना में उन्होंने अंतिम सांस ली।

दलजीत कौर ने पंजाबी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया। उनके निधन की खबर ने फैंस को शोक में डुबो दिया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें  Ayushman Khurrana Nora Fatehi Song: अब आयुष्मान संग नोरा ने जमाई हॉट केमिस्ट्री

इस भयानक बीमारी से जूझ रही थीं अभिनेत्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके चचेरे भाई हरिंदर सिंह खंगूरा ने बताया कि, दलजीत पिछले तीन साल से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं। वह पिछले एक साल से डीप कोमा में भी थीं। इसी बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

इन सितारों ने दी श्रद्धाजंलि

फेमस सिंगर मीका सिंह ने एक्ट्रेस के निधन पर शौक जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लेते हुए लिखा है- ‘खूबसूरत अभिनेत्री, पंजाब की लीजेंड #दलजीतकौर अपनी खूबसूरत यादों के साथ हमें छोड़कर चली गई हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें शाश्वत शांति मिले।’

वहीं एक्टर सतीश शाह ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है- ‘एक प्यारी दोस्त और बैचमेट दलजीत कौर, बीते सालों की पंजाबी लीड गर्ल का इस महीने 17 तारीख को निधन हो गया। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। एफटीआईआई (FTII) 1976 बैच।’

ऐसे कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि की। वहीं फैंस सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस के परिवार को सहानुभूति दे रहे हैं।

अभी पढ़ें Drishyam 2 Review: इस धर्मयुद्ध में या तो मां जीतेगी या फिर पिता, लेकिन आपकी धड़कन जरूर बढ़ी रहेगी, जानिए कैसी है दृश्यम 2

दलजीत कौर ने ऐसे की थी करियर की शुरूआत

बता दें, दलजीत कौर एक बढ़िया अभिनेत्री होने के अलावा अपने समय में कबड्डी और हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी थीं। उनके फ़िल्मी करियर की बात करें तो, उन्होंने सुपरहिट पंजाबी फ़िल्मों में भूमिकाएं निभाईं, जिनमें ‘पुट जट्टन दे’, ‘ममला गड़बड़ है’, ‘की बनू दुनिया दा’, ‘सरपंच’, ‘पटोला’ आदि फिल्में शामिल हैं। दलजीत ने सिंह वीएस कौर (2013) में गिप्पी ग्रेवाल की मां की भूमिका निभाई थी।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

(Zolpidem)

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 18, 2022 12:41 PM
संबंधित खबरें