TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Video: लंबे समय बाद दिखे पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा, एयरपोर्ट साथ आए नजर

मुंबई: टिंसेल टाउन के लव बर्ड्स पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा (Love Birds Pulkit Samrat & Kriti Kharbanda) बहुत कम ही स्पॉट किए जाते हैं। ऐसे में इस जोड़ी के चाहनेवालों के लिए वो मौका बहुत कम ही आता है, जब वो इन्हें एक साथ देख सकें। इस बीच दोनों को एयरपोर्ट पर एक साथ […]

मुंबई: टिंसेल टाउन के लव बर्ड्स पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा (Love Birds Pulkit Samrat & Kriti Kharbanda) बहुत कम ही स्पॉट किए जाते हैं। ऐसे में इस जोड़ी के चाहनेवालों के लिए वो मौका बहुत कम ही आता है, जब वो इन्हें एक साथ देख सकें। इस बीच दोनों को एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया। कपल जो एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते, उन्हें शुक्रवार सुबह एक साथ मुंबई एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए देखा गया। कृति खबरबंदा (Pulkit Samrat & Kriti Kharbanda spotted video) अपने ट्रैवेल को कम्फर्टेबल रखने के लिए आइस ब्लू कलर का टाइ डाइ प्रिंट लॉन्ग टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखा है। वहीं पुलकित सम्राट को ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट टी-शर्ट में देखा गया। अभी पढ़ें – The Kapil Sharma Show New Season: नए अंदाज में नजर आएगा शो, इस हसीना भी हुई एंट्री अभी पढ़ें – Liger Box Office Collection: मिक्स्डट रिएक्शन के बीच फिल्म ने की इतनी कमाई दोनों अपने अपने कैजुअल आउटफिट में काफी स्टाइलिश लग रहे थे। साथ ही अपने चेहरे को फेस मास्क से ढंक रखा था। पैप्स इन्हें देख काफी उत्साहित नजर आए और उनसे पोज देने के लिए कहा। दूसरी ओर लव बर्ड्स ने भी उनकी ओर वेव किया और कैमरे की तरफ हाथ हिलाते हुए अंदर चले गए। कुछ समय पहले कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट के साथ अपनी शादी की योजना के बारे में बात करते हुए कहा था कि, वो सम्राट के साथ अपने संबंधों के बारे में खुली हैं, इससे आगे कुछ भी उनके लिए बहुत निजी है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक भव्य शादी को प्राथमिकता देंगी, कृति ने कहा कि वह इसके बारे में अनिश्चित हैं क्योंकि वह एक बहुत ही सहज व्यक्ति हैं। इसलिए, उन्होंने इसे लेकर अभी तक कुछ भी योजना नहीं बनाई है। कृति ने कहा कि यह सब उनके मूड पर निर्भर करता है, क्योंकि कोई नहीं जानता कि किसी व्यक्ति के लिए भविष्य में क्या होगा। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.