---विज्ञापन---

The Kapil Sharma Show New Season: नए अंदाज में नजर आएगा शो, इस हसीना भी हुई एंट्री

मुंबई: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil sharma Show New Season) खोजगत के फैंस के लिए खुशखबरी है कपिल (Kapil Shrma) एक बार फिर अपने शो के साथ वापस लौट आए हैं। लोकप्रिय टीवी शो के नए सीज़न का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में मेकर्स ने गुरुवार को शो का एक […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 26, 2022 12:14
Share :

मुंबई: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil sharma Show New Season) खोजगत के फैंस के लिए खुशखबरी है कपिल (Kapil Shrma) एक बार फिर अपने शो के साथ वापस लौट आए हैं। लोकप्रिय टीवी शो के नए सीज़न का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में मेकर्स ने गुरुवार को शो का एक प्रोमो ड्रॉप किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस बार कौन-कौन से कलाकार ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रहने वाले हैं।

वीडियो को सोनी टीवी के ऑफिशियल हैंडल पर साझा किया गया है, जिसमें सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर को कपिल के साथ जुड़ते हुए देखा जा सकता है। प्रोमो (Kapil sharma New Season promo)में कपिल को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिखाया गया है। वो सिर पर पट्टी बांधे हुए हैं और अपने आस-पास कई लोग उन्हें घेरकर खड़े रहते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Rashmika Mandanna और Kartika Aaryan एक साथ हुए स्पॉट, फैंस का बज्ज हाई

कपिल इन सभी को आश्चर्य के साथ देखते हैं और फिर एक एक कर सबका नाम पुकारते हैं। वो कीकू शारदा को गुड़िया कहकर पुकारते हैं, चंदन प्रभाकर को चंदू पुकारते हैं और इश्तियाक खान को अपने ससुर के रूप में पहचानते हैं। लेकिन शो में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही सुमोना चक्रवर्ती को वो पहचानने से इंकार कर देते हैं और उनसे पूछते हैं, “ये बहनजी कौन हैं?”

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें सुर्ख लाल लहंगे में बेहद हसीन दिखीं तारा सुतारिया, आप भी लें टिप्स

जब दूसरों ने उन्हें बताया कि ये उनकी पत्नी है, तो कपिल, जो याद्धाश्त खोने का नाटक करते हैं। प्रोमो के अंत में एक्ट्रेस श्रृष्टि रोड़े भी देखी जा सकती हैं, जो गुलदस्ता लेकर कपिल को देखने पहुंचती हैं। दर्शको को प्रोमो खूब पसंद आ रहा है।

साथ ही इसके टेलीकास्ट होने के दिन और समय की भी घोषणा कर दी गई है। मेकर्स ने बताया कि ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “देखिए द कपिल शर्मा शो शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर।” इसका प्रीमियर 10 सितंबर से सोनी टीवी पर होगा।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 25, 2022 02:47 PM
संबंधित खबरें