Priyanka Chopra Video: बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस दिल से कितनी देसी हैं, उसका नमूना उनके लेटेस्ट वायरल हो रहे वीडियो (Priyanka Chopra Viral Video) में साफ देखने को मिल रहा है। प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजेलिस में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में खूब धूम मचाई है। एक्ट्रेस का वीडियो अब इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
प्रियंका चोपड़ा के वीडियो (Priyanka Chopra Video) को cricbollybuzz ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस लिली सिंह (Lilly Singh) संग दिलजीत के कॉन्सर्ट को एन्जॉय करती हुई जोर-जोर से हूटिंग करती और थिरकती नजर आ रही हैं। इस दौरान पीसी का बेहद कूल लुक देखने को मिला है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा को ब्लैक क्रॉप टॉप, ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्लैक सैटिन शर्ट पहने, चश्मा लगा अपने लुक को कम्पलीट करते देखा गया है। वहीं उन्होंने मैचिंग स्लिंग बैग और खुले बालों के साथ अपने कूल लुक से इंटरनेट वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है। पीसी का ये वीडियो सामने आते ही इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है और लोग इसे लाइक करते हुए बेहतरीन रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी खूब चर्चाओं में रहीं। इसके साथ ही एक्ट्रेस को अपना मदरहुड पीरियड एन्जॉय करते देखा जा रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका की पाइपलाइन में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वह बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी।