Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

इंग्लिश न्यूजपेपर में काम किया, बनना चाहते थे हीरो, एक गलती ने बनाया विलेन, जानें कौन है ये सुपरस्टार?

Happy Birthday Prem Chopra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Birthday) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। प्रेम चोपड़ा का जन्म 23 सितंबर 1935 को हुआ था। इस बार अभिनेता अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रेम चोपड़ा फैंस के दिलों […]

Happy Birthday Prem Chopra
Happy Birthday Prem Chopra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Birthday) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। प्रेम चोपड़ा का जन्म 23 सितंबर 1935 को हुआ था। इस बार अभिनेता अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रेम चोपड़ा फैंस के दिलों पर आज भी राज करते हैं। एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। चलिए जान लेते हैं... यह भी पढ़ें- Ashutosh Gowarikar की ‘Shankar’ का पोस्टर रिलीज, थीम हिंदू धर्म के प्रचारक आदि ‘शंकराचार्य’

बॉलीवुड के खूंखार विलेन्स में होती है प्रेम चोपड़ा की गिनती 

हिंदी सिनेमा में अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने कई फिल्मों में शानदार खलनायक का रोल अदा किया है, जो लोगों को बेहद पसंद आता था। इसके लिए वो मशहूर भी है। प्रेम चोपड़ा की गिनती बॉलीवुड के खूंखार विलेन्स में होती है। फैंस को भी उनका ये लुक बेहद पसंद आता है। प्रेम चोपड़ा के पिता चाहते थे वो एक डॉक्टर बने, लेकिन अभिनेता पर तो अभिनय का भूत सवार था और वो हीरो बनना चाहते थे। इसके लिए वो मुंबई आए लेकिन यहां पर उन्हें बेहद पापड़ बेलने पड़े। यह भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे होने वाले दूल्हा-दुल्हन? जानें Raghav-Parineeti के परिवार में कौन-कौन

दर्शको ने विलेन के रूप में किया पंसद

मुबंई आकर प्रेम चोपड़ा ने अपना पेट पालने के लिए टाइम्स ऑफ इंडिया में सर्कुलेशन ऑफिसर का काम भी किया। एक्टर ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो दर्शको ने विलेन के रूप में उन्हें ज्यादा प्यार दिया। एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने खुद बताया था कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी विलेन समझते थे और मैं इसे कॉम्प्लीमेंट की तरह लेता था। यह भी पढ़ें- Sai Pallavi की शादी वाली वायरल फोटो का सच आया सामने, एक्ट्रेस बोलीं- तस्वीर से छेड़छाड़ हुई

प्रेम चोपड़ा की मुख्य फिल्में

प्रेम चोपड़ा ने साल 1960 में अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। एक्टर की मुख्य फिल्मों की बात करें तो 'हम हिंदुस्तानी', 'वो कौन थी?', 'शहीद', 'मेरा साया', 'प्रेम पुजारी', 'पूरब' और पश्चिम', 'कटी पतंग', 'दो अनजाने', 'काला सोना', 'दोस्ताना', 'क्रांति', 'जानवर', 'फूल बने अंगारे', 'महबूबा' सहित कई अन्य फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का शानदार जलवा दिखाया है। फैंस को एक्टर की फिल्में आज भी बेहद पसंद आती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---