---विज्ञापन---

Ram Charan की पत्नी उपासना की गोद भराई की तस्वीरें आई सामने, होने वाली मां के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

Ram Charan Wife Upasana Kamineni Godh Bharai: साउथ और आरआरआर फेम राम चरण (Ram Charan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ गाने को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था और इस फंक्शन में राम चरण और उपासना एक साथ नजर आए थे।---विज्ञापन--- जल्द पेरेंट्स बनने जा रहे राम […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 20, 2023 11:48
Share :
Ram Charan Wife Upasana Kamineni Godh Bharai
Ram Charan Wife Upasana Kamineni Godh Bharai

Ram Charan Wife Upasana Kamineni Godh Bharai: साउथ और आरआरआर फेम राम चरण (Ram Charan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

हाल ही में आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ गाने को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था और इस फंक्शन में राम चरण और उपासना एक साथ नजर आए थे।

---विज्ञापन---

जल्द पेरेंट्स बनने जा रहे राम चरण और उपासना

बता दें कि आरआरआर (RRR) स्टार राम चरण और उनकी पत्नी ने बीते साल, 2022 दिसंबर में बताया था कि वो शादी के दस साल बाद प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।

और पढ़िए –Shreya Ghoshal: कहां है अपनी आवाज से लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रेया घोषाल?

---विज्ञापन---

अपनी पर्सनल लाइफ जल्दी शेयर नहीं करते राम चरण और उपासना 

बतातें चलें कि राम चरण और उपासना एकदम सब कुछ शेयर नहीं करते हैं। दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत प्राइवेट रहते हैं और ज्यादा डिटेल्स भी शेयर नहीं करते हैं।

प्रेग्नेंसी ग्लो से बढ़ी खूबसूरती 

अब राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम पर गोद भराई (Upasana Kamineni Godh Bharai) की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उनके प्रेग्नेंसी ग्लो से उनकी खूबसूरती में चार चांद लगे हैं और वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

गोद भराई की फोटोज आई सामने

उपासना कामिनेनी बहुत जल्दी मां बनने वाली हैं और अपनी लाइफ को लेकर भी काफी प्राइवेट रहती हैं। इसके साथ ही वो जल्दी सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट भी नहीं करती हैं। लेकिन अब उपासना ने सोशल मीडिया पर अपनी गोद भराई की फोटोज को शेयर किया है।

और पढ़िए –Sonu Sood Special Thali Pics: एक बार फिर सुर्खियों में छाए एक्टर सोनू सूद, इस बार ये ‘किंग साइज’ थाली बनी वजह

सास के साथ नजर आई उपासना

इस खास मौके पर उपासना अपनी सास यानी राम चरण की मां के साथ नजर आ रही हैं। बतातें चलें कि यह मौका राम चरण की मां के जन्मदिन का था, लेकिन फोटो उनकी पत्नी की गोद भराई के लग रहे है।

फैंस ने कपल को दी बधाई

इसके साथ ही फैंस भी कपल को बधाई दे रहे हैं। इन फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि उपासना शरमा रही हैं और उनके गले में माला है, साथ ही उन्होंने लाल दुपट्टा भी ओढ़ा है और उनकी सास उन्हें एक लिफाफा देती नजर आ रही हैं।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 19, 2023 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें