Pawan Singh, Jyoti Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी वाइफ ज्योति सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक तरफ ज्योति और पवन की जुबानी जंग चल रही है, तो दूसरी ओर ज्योति सिंह अपने चुनावी सफर को लेकर चर्चा में हैं. ज्योति सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन इस बीच उन्होंने जनता के सामने ही मदद के लिए हाथ फैलाएं हैं.
ज्योति सिंह ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में ज्योति सिंह ने एक क्यूआर कोड शेयर किया है. साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट में लिखा है. इस पोस्ट में ज्योति ने लिखा कि राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा था. मैं तो एक तुक्क्ष महिला हूं, जो विभिन्न दंसो को झेल करके भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं.
क्या बोलीं ज्योति सिंह?
ज्योति ने आगे लिखा कि कुछ लोगों द्वारा मेरी आंखों के आंसू, मेरा विलाप, आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए तरसती मेरी आंखों में भी छल और नाटक दिखता है, लेकिन मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने मैं काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हूं. मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है. चुनाव के इस मुहिम को और मजबूत करने में कृपया मेरी मदद करें और जो भी हो सके नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें.
लोगों के सामने फैलाया दामन
पवन सिंह की वाइफ ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मैं बड़ी उम्मीद के साथ आंचल फैलाएं आपके द्वार खड़ी होकर के इसलिए बोल पा रही हूं क्योंकि मैं आपकी बेटी, बहन और जिम्मेदारी हूं. पिछले चुनाव से आज तक मैंने काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है. हमेशा आपके सुख-दुख की सहभागी रही हूं. आज अपनी बेटी आपसे मदद मांग रही है. ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्शन दिया है. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि हमने इतने पैसे भेज दिए हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि जीत ज्योति की ही होगी.
यह भी पढ़ें- 2 घंटे 30 मिनट की वो फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काटा था बवाल, 40 दिनों से OTT पर टॉप 10 में है शामिल