---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘पैसा वापस तो रिश्ता खत्म…’, भोजपुरी के ‘बताशा चाचा’ ने बताई पवन सिंह की दरियादिली, बोले- ‘4 लाख रुपये कैश दिए’

Pawan Singh News: भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों बिहार चुनाव 2025 को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने एनडीए को ज्वॉइन किया है. इसी बीच मनोज सिंह टाइगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भोजपुरी स्टार की दरियादिली के बारे में बता रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 30, 2025 16:34
Pawan Singh, Pawan Singh News, Pawan Singh Kissa
भोजपुरी के 'बताशा चाचा' ने बताई पवन सिंह की दरियादिली (Photo- Insta)

Pawan Singh Manoj Singh Tiger: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के नाम पर राजनीतिक गलियारे में एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है. उन्होंने एनडीए को ज्वॉइन किया है. पिछले साल 2024 में उन्होंने बीजेपी का टिकट ठुकरा कर काराकट से स्वतंत्र कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा था. अब बिहार चुनाव 2025 को लेकर कहा जा रहा है कि पवन सिंह चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि, इस पर कुछ साफ नहीं हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी एक्टर मनोज सिंह टाइगर उर्फ बताशा चाचा उनकी दरियादिली के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, जब पवन सिंह को लेकर बिहार चुनाव 2025 की चर्चा शुरू हुई तो इंस्टाग्राम पर मनोज सिंह टाइगर की एक वीडियो क्लिप वायरल होने लगी. इसमें वह पवन की दरियादिली के किस्से के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं. मनोज अपनी एक जमीन खरीदने का किस्सा सुनाते हैं और कहते हैं कि कैसे लोगों ने मदद करने के लिए कहा तो था लेकिन फिर धोखा दे दिया. इस बीच पवन सिंह उनके साथ खड़े रहे थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पवन सिंह का राजनीतिक करियर; बिहार चुनाव के लिए घर हुई वापसी, कभी ठुकराया था बीजेपी का टिकट

मनोज सिंह टाइगर ने बताया पवन सिंह से जुड़ा किस्सा

मनोज सिंह टाइगर कहते हैं, ‘पवन सिंह जैसा आदमी है ही नहीं. मैं जमीन खरीदने के लिए गया था और इसके लिए मेरे पास कुछ पैसे कम पड़ रहे थे. उनको पता चला तो पूछे कि कितना पैसा चाहिए तो हम बोले कि 2 लाख कम पड़ रहा है. उन्होंने मुझे दो लाख रुपये बिना किसी हिचक के दे दिए. कहीं-कहीं से लोग कमिटमेंट किए थे लेकिन फेल हो गई. जमीन कल लिखाने के लिए जाना है, दो दिन पहले वो मुझे फिर पूछे कि काम हो गया. हम बोले हां…कहां हो पाया. 4 लाख रुपये कम पड़ रहे हैं. वो बोले अरे बाबा कितना कम पड़ रहा है. हम बोले साढ़े तीन-चार लाख. उन्होंने तुरंत मुझे चार लाख रुपये कैश दे दिए.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘ट्रेलर में कुछ नहीं देखा…’, ‘कांतारा चैप्टर 1’ में दिलजीत दोसांझ की धांसू एंट्री, सरप्राइजिंग है फिल्म का क्लाइमैक्स

पवन सिंह बोले- पैसा वापस रिश्ता खत्म

इतना ही नहीं, मनोज सिंह टाइगर ने आगे बताया कि उन्होंने कभी पैसे वापस लिए ही नहीं. भोजपुरी एक्टर कहते हैं, ‘लाख कोशिश कर लिए लेकिन पैसे लिए नहीं, बल्कि ये कह दिया कि पैसा वापस दे दिए तो रिश्ता खत्म हो जाएगा.’ पवन की इस दरियादिली को लोग सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मनोज सिंह टाइगर को भोजपुरी में बताशा चाचा के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने काम के जरिए अमिट छाप छोड़ी है. दोनों सितारों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें: ‘ड्राइवर था मैं…’, ऑफिस ब्वॉय का काम करते थे ‘कांतारा’ एक्टर ऋषभ शेट्टी, बोले- ‘रोड पर वड़ा पाव खाया है’

First published on: Sep 30, 2025 04:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.