---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर के जन्मदिन समारोह में बड़ा हादसा, एक शख्स की मौत

One Dead At Pawan Kalyan Birthday Celebrations: साउथ इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन कल्याण के जन्मदिन के मौके पर बड़ा हादसा हो गया। दरअसल समारोह में एक शख्स की जान चली गई। क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Sep 3, 2024 16:13
Share :
One Dead At Pawan Kalyan Birthday Celebrations
One Dead At Pawan Kalyan Birthday Celebrations

One Dead At Pawan Kalyan Birthday Celebrations: पवन कल्याण दक्षिण भारत के वो अभिनेता हैं जिन्हें लोग ‘पावर स्टार’ के नाम से जानते हैं। हाल ही में एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोमवार को अपना 56वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर एक्टर के फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आए लेकिन चंद्रगिरी विधानसभा क्षेत्र के रामचंद्रपुरम मंडल के अनुपल्ली गांव में जन सेना प्रमुख पवन कल्याण के जन्मदिन का जश्न उस वक्त एक दुखद हादसे में बदल गया जब फ्लेक्स बैनर लगाने के दौरान दो समर्थक करंट की चपेट में आ गए। क्या था पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

पवन कल्याण के समर्थकों के साथ हादसा

ये दुर्घटना सोमवार शाम को हुई, जब समर्थक समारोह की तैयारियों में जुटे हुए थे। तेज हवाओं के कारण एक फ्लेक्स बोर्ड बिजली के तारों से टकरा गया, जिससे करंट फैल गया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Kalyan (@pawankalyan)

मृतक का नाम बी. गोपी था, जबकि घायल समर्थक का नाम बी. मधु बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही तिरुपति में एस.वी.आर. रुइया सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। बी. मधु को अस्पताल में उचित इलाज देने की व्यवस्था की जा रही है। पवन कल्याण के जन्मदिन के जश्न के दौरान इस हादसे से सभी हैरान रह गए। समारोह के तहत एक बड़े केक को काटने का प्लान था, लेकिन इस दुर्घटना ने खुशी के मौके को दुख में बदल दिया।

मृतक के परिवार को 1 लाख रुपये

इस हादसे के बाद क्षेत्र की विधायक अरानी ने मृतक के परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ही उन्होंने 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की और अस्पताल के कर्मचारियों को घायल समर्थक का अच्छे से इलाज करने के लिए भी कहा। इस दौरान उन्होंने ये भी साफ किया कि पवन कल्याण को घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है और जन सेना पार्टी अपनी तरफ से इसमें पूरी सहायता करेगी।

पवन कल्याण ने हादसे पर जताया दुख

वहीं एक्टर और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी इस दुर्घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “गोपी की मौत और मधु के घायल होने की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं। मैं गोपी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।” जन सेना प्रमुख ने मृतक गोपी के परिवार के लिए 5 लाख रुपए और घायल मधु के इलाज के लिए 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी और पूरी मदद करेगी। इस हादसे ने पवन कल्याण के जन्मदिन समारोह के खुशनुमा माहौल को एक दुखद मोड़ दे दिया।

यह भी पढ़ें: Pavitra Punia से ब्रेकअप के बाद Eijaz Khan की जिंदगी में लौटा प्यार, ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ पार्टी में हुए इंटीमेट?

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Sep 03, 2024 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें