Patti Yasutake Passes Away: एक तरफ टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से लड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर कैंसर ने हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस की जान ली ली है। सुबह-सुबह इस खबर ने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस पैटी यासुतांके का कैंसर से निधन हो गया है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्ट्रेस लंबे समय तक कैंसर की खतरनाक बीमारी से जूझ रही थीं। लंबे वक्त तक इस बीमारी से लड़ते हुए पैटी 70 साल की उम्र में इस दुनिया से रुखसत हो गईं। इस दुखद खबर की पुष्टी एक्ट्रेस की मैनेजर की तरफ से की गई है। जाहिर है कि पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से काफी बुरी खबरें आ रही हैं। बीते दिन ही इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस दिव्या सेठ की जवान बेटी मिहिका शाह का बेहद कम उम्र में निधन हो गया था। अब एक्ट्रेस पैटी यासुतांके कैंसर से जंग हार गई हैं।
मैनेजर ने दी निधन की जानकारी
एक्ट्रेस पैटी यासुतांके के निधन की जानकारी उनके मैनेजर और दोस्त काइल फ्रिट्ज की ओर से दी गई है। उन्होंने बीते दिन मंगलवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए यह दुखद खबर दी जिसे सुनकर एक्ट्रेस के फैंस का दिल टूट गया। पोस्ट में फ्रिट्ज ने लिखा, ’30 साल पहले हमने साथ में काम शुरू किया था। उस वक्त पैटी मेरी पहली कस्टमर थीं। हमनें साथ में काम के दौरान अच्छा वक्त बिताया था। मुझे उनकी बहुत याद आएगी। सबसे ज्यादा हमारी दोस्ती याद आएगी।’
🖤 RIP Patti Yasutake
Patti Yasutake, who played #TheNextGeneration’s Nurse Alyssa Ogawa in both the series and movies, sadly passed away on Monday (Aug 5) at the age of 70, after a long battle with cancer.
---विज्ञापन---Source: Deadline#StarTrek pic.twitter.com/LPSGUryhBC
— Trek Central (@TheTrekCentral) August 6, 2024
यह भी पढ़ें: कैंसर ने एक और मशहूर एक्ट्रेस की ली जान, एमी अवॉर्ड से हो चुकी थीं सम्मानित
पैटी यासुतांके का फिल्मी करियर
बता दें कि एमी अवॉर्ड से सम्मानित एक्ट्रेस पैटी यासुतांके को उनकी सीरीज ‘बीफ’ के लिए याद किया जाएगा। 6 सितंबर साल 1953 को जन्मीं पैटी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1985 में शो ‘टीजे हुकर’ से की थी। अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था। उन्होंने स्टार ट्रेक फ्रैंचाइज़ी में नर्स एलिसा का किरदार निभाया था, जो काफी पॉपुलर भी हुआ। हाल ही में उन्हें बोस्टन लीगल में देखा गया था। इसमें उनके शानदार अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।
Rest in Light #pattiyasutake. #StarTrekTNG @GatesMcFadden pic.twitter.com/lnqkOuRZpU
— William Morgan (TiredTrekker) (@WilliamFMorgan) August 6, 2024
हर दिन कैंसर ले रहा जान
गौरतलब है कि जहां एक तरफ कहा जाता है कि कैंसर का इलाज है। इस बीमारी से न जाने कितने लोगों ने लड़ा और जिंदगी में जीत हासिल की। इसके बावजूद ये बीमारी लगभग हर दिन कई लोगों की सांसें छीन रही है। कुछ ऐसा ही एक्ट्रेस पैटी यासुतांके के साथ हुआ। लंबे समय तक कैंसर से लड़ते हुए आखिर वो हार गईं और 5 अगस्त को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत का झटका उनके परिवार को लगा है।