---विज्ञापन---

Paresh Rawal: बेहद ही फिल्मी है परेश रावल की लाइफ, फिल्मों के जुनून से लेकर Love Life तक ने बटोरी सुर्खियां

Paresh Rawal: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार परेश रावल आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज उनके बर्थडे के मौके पर फैमिली से लेकर फैंस तक उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। आइए इस मौके पर डालते हैं उनकी अबतक की जर्नी पर एक नजर- बेस्ट है कॉमिक टाइमिंग (Paresh Rawal) हेरा-फेरी में बाबू […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: Feb 19, 2024 19:05
Share :

Paresh Rawal: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार परेश रावल आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज उनके बर्थडे के मौके पर फैमिली से लेकर फैंस तक उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। आइए इस मौके पर डालते हैं उनकी अबतक की जर्नी पर एक नजर-

बेस्ट है कॉमिक टाइमिंग (Paresh Rawal)

हेरा-फेरी में बाबू भईया का किरदार आज लगभग हर दूसरे शख्स के जहन में बसा है। अपने इस किरदार के चलते उन्हें आज भी खूब वाह-वाही लूटने को मिलती है। उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ ही साथ वे अपने विलेन किरदार के लिए भी खूब जाने जाते हैं। बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो वो भी काफी फिल्मी रही है।

---विज्ञापन---

9 साल की उम्र में अकेले देखा था प्ले

30 मई 1955 को मुंबई में जन्में परेश रावल को बचपन से ही फिल्मों का शौक था। महज 9 साल की उम्र में वे अकेले ही थिएटर में बिना टिकट के फिल्म देखने चले गए थे। फिल्मों को लेकर उनके जुनून का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं। दरअसल हुआ यूं कि उनका घर मुंबई के पार्ला ईस्ट में था। उनके घर के पास में ही नवीन भाई ठक्कर ऑडिटोरियम था जहां अक्सर प्ले हुआ करते थे। एक बार हिम्मत करके परेश बिना टिकट के उस थिएटर में प्ले देखने पहुंच गए, लेकिन पकड़े गए। फिर जब उन्हें थिएटर के ऑनर के पास ले जाया गया तो थिएटर के प्रति बच्चे की रुचि मालिक को पसंद आ गई और उन्होंने बिना टिकट के रोज परेश को शो देखने के परमिशन दे दी। बशर्ते वो टाइम पर आएं।

बेहद फिल्मी है लव स्टोरी

अब बात करते हैं उनकी लव स्टोरी की तो एक बार की बात है परेश एक दिन एक फेस्टिवल में पहुंचे। वहां उनकी नजर उस वक्त की मिस इंडिया का खिताब जीतीं संपत स्वरूप थीं। परेश का दिल संपत पर आ चुका था। उन्होंने पास खड़े दोस्त महेंद्र जोशी से कहा एक दिन ये लड़की मेरी पत्नी बनेगी। महेंद्र जोशी उस लड़की को जानते थे। सो वो बोल दिए तू पागल है क्या.. जानता नहीं ये लड़की कौन है। तू जहां काम करता है ना ये उसके बॉस की बेटी है। ये सुनकर परेश ने महेंद्र से कहा किसी की भी बेटी हो या किसी की भी बहन हो, ये लड़की मेरी पत्नी बनेगी।

---विज्ञापन---

(drtroublesauce.co.uk)

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

Edited By

rahul solanki

First published on: May 30, 2023 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें