फुलेरा गांव में ‘पंचायत’ फिर से लगने वाली है क्योंकि सचिव जी वापसी करने के लिए तैयार हैं। जी हां, ठीक सुना आपने.. प्रधान जी, उप प्रधान जी और मंजू देवी सहित पूरे फुलेरा गांव की टोली इसी साल 2 जुलाई को आपने घर आ रही है। मेकर्स की तरफ से ‘पंचायत सीजन 4’ का ऐलान कर दिया गया है। जाहिर है कि ये जानने के बाद आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है क्योंकि पंचायत के नए सीजन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
साल 2020 से कर रही एंटरटेन
प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का पहला सीजन कोविड काल में साल 2020 में रिलीज हुआ था। ये सीजन फैंस के बीच बेहद पॉपुलर हुआ था। इसके बाद ‘पंचायत’ का दूसरा और तीसरा सीजन भी रिलीज किया जा चुका है। अब मेकर्स की तरफ से ‘पंचायत’ के पांच साल पूरे होने पर मेकर्स ने नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सचिव जी ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज डेट अनाउंस कर रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने ‘केसरी चैप्टर 3’ किया कंफर्म, बताया किस पर बेस्ड होगा तीसरा पार्ट?
यहां देखें अनाउंसमेंट वीडियो
जाहिर है कि ‘पंचायत’ एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक कुमार की कहानी दिखाई गई है। जॉब की तलाश में उसके हाथ में फुलेरा गांव का सचिव बनने का मौका आता है। वह इस जॉब को एक्सेप्ट कर लेता है और फुलेरा गांव का सचिव बन जाता है। शहर और गांव की लाइफ में जो बदलाव होते हैं उनसे जूझते हुए सचिव जी हर कोशिश करते हैं कि वह गांव से बाहर निकल सकें लेकिन उसकी किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर है। इसी जद्दोजहद से भरपूर मजेदार कहानी है, जिसके तीन सीजन अभी तक आ चुके हैं।
पुरानी स्टारकास्ट की वापसी
‘पंचायत’ के तीसरे सीजन में कुछ नए किरदारों पर फोकस किया गया था जिसमें विधायक जी (पंकज झा) मुख्य थे। इसके अलावा आखिरी एपिसोड में मुख्यमंत्री की एक झलक दिखाई गई थी। इसके अलावा सीरीज की पुरानी स्टार कास्ट जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, सान्विका, चंदन रॉय, सुनीता राजवार और दुर्गेश कुमार की वापसी होगी।