भारत ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है कि अब जिंदगी भर याद रखेंगे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला इतना शानदार होगा, ये तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा। अब ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है। इससे भारत में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योंकि उन बेकसूर लोगों को जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उनके परिवारों को इंसाफ मिला है। दूसरी तरफ पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है। आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के असली चेहरे भी दुनिया के सामने आ गए हैं।
हानिया आमिर और माहिरा खान ने दिखाया असली चेहरा
ये पाकिस्तानी कलाकार जो भारत के टुकड़ों पर पलते हैं, अब वो भी भारत के खिलाफ आग उगल रहे हैं। हानिया आमिर जो बॉलीवुड डेब्यू का सपना देख रही थीं, उन्होंने पाकिस्तान को लेकर अपनी लॉयल्टी दिखाई है। माहिरा खान भी भारत के खिलाफ दिखाई दीं। इतना ही नहीं फवाद खान और मावरा होकेन भी अब साबित करते हुए नजर आ रहे हैं कि इन्हें भारत में बैन करके हमने कोई गलती नहीं की है। पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने के बाद इनके असली चेहरे भी सामने आ गए हैं। पहले ये भारत के खिलाफ कुछ भी नहीं कहते थे, शायद इन्हें लगता था कि चुप रहने से इन्हें बॉलीवुड में काम मिलता रहेगा।

Fawad Khan
फवाद खान की भी खुली पोल
वहीं, अब इनके अकाउंट इंडिया में बैन हैं, तो इन पाकिस्तानी कलाकारों को लगा होगा कि हम भारत पर जुबानी हमला करके और पाकिस्तान के सगे हो जाएंगे। हम भारत की बुराई करेंगे और उन्हें पता भी नहीं चलेगा। हालांकि, इनकी पोल खुल गई है। आपको बता दें, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘इस शर्मनाक हमले में घायल हुए और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं मृतकों की आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों को आने वाले दिनों में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। सभी से एक रिक्वेस्ट है: उग्र शब्दों से आग भड़काना बंद करो। ये निर्दोष लोगों की जान की कीमत नहीं है। बेहतर समझ कायम हो सकती है। इंशा अल्लाह। पाकिस्तान जिंदाबाद!’
भारत से पैसे कमाकर उन्हें के खिलाफ खड़े हुए पाक कलाकार
फवाद खान के इस बयान को देखकर लग रहा है कि इस हमले से खुश नहीं हैं। वहीं, अब ऐसा लग रहा है जैसे उनकी बॉलवुड कमबैक फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर भारत में रोक लगाकर सरकार ने सही फैसला लिया है। ये एक्टर कमाई तो भारत से कर रहे हैं, लेकिन सगे सिर्फ पाकिस्तान के हैं। आपको बता दें, फवाद खान के अलावा ‘सनम तेरी कसम’ फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी भारत के खिलाफ ही अपनी आवाज उठाई है। पहलगाम अटैक पर चुप्पी साधने वाली मावरा अब पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद गहरी नींद से जाग गई हैं।

Mawra Hocane
यह भी पढ़ें: Virat Kohli से पंगे लेते हुए भद्दी हरकत पर उतरे Rahul Vaidya? तस्वीर में किया गंदा इशारा
मावरा होकेन ने भी की गद्दारी
भारत में हुए हमले के दौरान जब कई बेगुनाह लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे थे, तब मावरा को कुछ भी कहना या पोस्ट शेयर करना जरूरी नहीं लगा। हालांकि, अब जब भारत ने बदला लिया तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन तिलमिला उठी हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अब पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं…। निर्दोष नागरिकों की जान गई है…। अल्लाह हम सबकी रक्षा करें.. सद्बुद्धि बनी रहे…। या अल्लाह हो या हाफिजो.. #पाकिस्तान जिंदाबाद।’ अब इन सबके पोस्ट से इस बात का सबूत मिल चुका है कि भारत इन्हें कितना भी काम, नाम या इज्जत दे, पर ये लोग भारत को अपना मान ही नहीं सकते।