TrendingHoli 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Chandra Grahan 2025

---विज्ञापन---

Pakistani अभिनेता Wahaj Ali ने बिना कपड़ों के कराया फोटोशूट, आवाम में मच गया हंगामा

Wahaj Ali Nude Photoshoot: अब वहाज अली ने भी न्यूड फोटोशूट कराया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर पाकिस्तान की जनता अभिनेता को जमकर ट्रोल कर रही है।

image credit: instagram
Wahaj Ali Nude Photoshoot: पाकिस्तानी अभिनेता वहाज अली अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पाकिस्तान में बहुत मशहूर हैं। अभिनेता इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की राह चलते हुए अब वहाज अली ने भी न्यूड फोटोशूट कराया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर पाकिस्तान की जनता अभिनेता को जमकर ट्रोल कर रही है और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो वहाज अली को पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। पाकिस्तानी ड्रामा मुर्तसिम के किरदार से उनको अच्छी खासी पहचान मिली है। इस शो से उनकी लवर बॉय वाली इमेज को भी पसंद किया जाता है। वहाज न केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में अपने लुक्स के जरिए लोगों का दिल धड़का जाते हैं। दरअसल वहाज को पाकिस्तान का शाहरुख खान तक कहा जाता है। हालांकि इन दिनों वो अपने सोशल मीडिया के वजह से जमकर ट्रोल हो रहे हैं और इसका कारण है उनका सामने आया एक फोटोशूट। वहाज ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में एक्टर बेड पर लेटकर हाफ न्यूड होकर पोज दे रहे हैं। एक्टर का यह रूप देखकर उनके फैंस काफी खफा हो गए हैं और एक्टर को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। https://www.instagram.com/reel/Cz6K_ZIIOW2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading यह भी पढ़ें: #AskSRK: ‘घर से सोफे लेकर जाना सीट नहीं मिलेगी…’, Dunki की रिलीज से पहले Shah Rukh ने किया हाउसफुल का दावा जमकर हो रहे ट्रोल एक यूजर ने एक्टर की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वहाज ये क्या वाहियात हरकतें कर रहे हैं आप..' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बहुत ही भद्दा वीडियो है..' इसके अलावा तीसरे ने लिखा, 'अगर ऐसे ही चलेगा..तो जल्दी औंधे मुंह गिरेगा..' हालांकि वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स वहाज को सपोर्ट करते हुए भी नजर आए। एक्टर की तारीफ करते हुए वह कह रहे हैं, 'आप पाकिस्तान के सबसे हैंडसम एक्टर हैं...कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये वहाज का काम है तो प्लीज उन्हें जज ना करें..'। इन शोज में आए नजर वहाज अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में टीवी सीरीज इश्क इबादत से की थी। इस सीरीज से उन्हें खूब शोहरत मिली। टीवी सीरीज फितूर में वहज अली का निगेटिव किरदार काफी चर्चा में रहा। इसके बाद उन्होंने 'तेरे बिन' और 'मुझे प्यार हुआ था' शोज साइन किए। इन दोनों शोज ने वहज अली को रातोंरात स्टार बना दिया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.