---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इमरान हाश्मी ने ‘जन्नत’ के सेट पर पाकिस्तानी एक्टर को दिखाया था एटीट्यूड? सालों बाद छलका एक्टर का दर्द

इमरान हाश्मी ने मशहूर पाकिस्तानी एक्टर के साथ फिल्म 'जन्नत' के सेट पर किस तरह का बर्ताव किया था? अब उसे लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 17, 2025 17:09
Emran Hashmi Javed Sheikh
Emran Hashmi Javed Sheikh File Photo

इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) की एक समय पर बॉलीवुड में इमेज उनकी फिल्मों की चॉइस की वजह से काफी खराब हो गई थी। एक्टर को सीरियल किसर का टैग दे दिया गया था। ये बात अलग है कि अब इमरान हाश्मी अपनी उस इमेज को बदल चुके हैं। इसके अलावा उनकी एक और चीज को लेकर फैंस काफी तारीफ करते हैं कि उनका नाम आज तक किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा और वो अपनी पत्नी को लेकर काफी लॉयल हैं। अब इमरान हाश्मी की गुड इमेज एक बार फिर पाकिस्तानी एक्टर के ताजा बयान से खराब होती दिख रही है।

इमरान हाश्मी के साथ जावेद शेख ने शेयर किया एक्सपीरियंस

आपको बता दें, इमरान हाश्मी के साथ फिल्म ‘जन्नत’ में काम कर चुके पॉपुलर पाक एक्टर जावेद शेख (Javed Sheikh) ने एक इंटरव्यू में उनके रवैये पर खुलासा किया है। इमरान हाश्मी के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए जावेद शेख ने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। एक्टर ने बताया कि उस फिल्म को महेश भट्ट प्रोड्यूस कर रहे थे और कोई नया डायरेक्टर आया था। उसके कहानी समझाने के बाद एक्टर ने फिल्म साइन कर ली।

---विज्ञापन---

पहली मुलाकात में इमरान हाश्मी से मिला था ठंडा रिस्पांस

हालांकि, तब तक जावेद शेख को इमरान हाश्मी से मिलने का मौका नहीं मिला था। जावेद शेख ने रिवील किया कि उनकी इमरान हाश्मी के साथ पहली मुलाकात साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी। इस दौरान जावेद शेख के साथ एक्टर ने बेहद कोल्ड बर्ताव किया था। जावेद शेख बोले, ‘मैं उनसे हाथ मिलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उनका रिस्पांस काफी ठंडा था। इमरान ने हाथ मिलाया और अपना मुंह फेर लिया और इससे मुझे गुस्सा आया।’

यह भी पढ़ें: राजीव अदातिया ने शादी को लेकर किया अजीब-सा पोस्ट, किसकी तरफ है ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ कंटेस्टेंट का इशारा?

इमरान हाश्मी का एटीट्यूड नहीं आया एक्टर को पसंद

जावेद शेख ने कहा, ‘मैंने सोचा शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स मेरी इज्जत करते हैं और मुझे जावेद जी कहते हैं और इस यंग लड़के का ये एटीट्यूड है! ये खुद को क्या समझता है? जब इमरान हाश्मी आए तो मैंने रिहर्सल की, लेकिन उनकी तरफ देखा तक नहीं। मैंने उनसे बिल्कुल भी बात नहीं की। आपको बता दें, जावेद शेख ने Kabhi Alvida Na Kehna, Namastey London, Om Shanti Om और Apne जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 17, 2025 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें