---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix से Jio Hotstar तक होगा एंटरटेनमेंट, OTT पर आ गईं ये 7 फिल्में-सीरीज

OTT March Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम की गई हैं। इस लिस्ट में इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म भी शामिल है। यहां देखें पूरी लिस्ट...

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 7, 2025 12:48
ott march release netflix jio hotstar sony liv nadaaniyan dupahiya fateh rekhachithram the waking of a nation
OTT Release File Photo

OTT March Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन की डोज कभी खत्म नहीं होती है। यहां हर हफ्ते फिल्में और वेब सीरीज आपका मनोरंजन करने के लिए स्ट्रीम की जाती हैं। ये हफ्ता भी आपके मनोरंजन के लिए अपने साथ कई फिल्में और वेब सीरीज लेकर आया है। ये फिल्में और वेब सीरीज आज 7 मार्च को नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और जियो हॉटस्टार पर दस्तक दे चुकी हैं। तो अगर आप इस वीकेंड को फैमिली और दोस्तों के साथ घर बैठकर एन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ओटीटी पर रिलीज इन कॉन्टेंट को अपनी वॉच लिस्ट में जरूर एड करें। यहां देखें पूरी लिस्ट…

Nadaaniyan

बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म ‘नादानियां’ आज 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस खुशी कपूर नजर आ रही हैं। फिल्म की कहानी टीन एज कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें महिमा चौधरी, दीया मिर्ज़ा और सुनील शेट्टी भी अहम किरदार में हैं।

---विज्ञापन---

Dupahiya

बॉलीवुड एक्टर गजराज राव की कॉमेडी-फैमिली ड्रामा फिल्म ‘दुपहिया’ भी आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है। फिल्म की कहानी काफी मजेदार है जिसमें शादी से ठीक एक दिन पहले दहेज की बाइक चोरी हो जाती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix पर रिलीज होने जा रही 75 करोड़ बजट वाली ये फिल्म, जानें डेट

Rekhachithram

मलयालम सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘रेखाचित्रम’ 7 मार्च, 2025 को सोनी लिव पर प्रीमियर के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक जटिल हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। फिल्म को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है।

The Waking of a Nation

सोनी लिव पर मच अवेटेड ऐतिहासिक ड्रामा वेब सीरीज ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ 7 मार्च, 2025 को स्ट्रीम कर दी गई है। इस सीरीज की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड से इंस्पायर्ड है। सीरीज में तारुक रैना और निकिता दत्ता मुख्य किरदार में नजर आए हैं।

Fateh

बॉलीवुड एक्टर सोनू और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म ‘फतेह’ जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दी गई है। फिल्म की कहानी साइबर अपराध के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

The Thugesh Show

यूट्यूबर महेश केशवाला उर्फ ठगेश अपना नया शो ‘ठगेश द वर्ल्ड’ लेकर आए हैं। इस शो में कॉमेडी से फन चैलेंज तक सब देखने को मिलेगा। आज 7 मार्च को इस शो का पहला एपिसोड जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट कर दिया गया है।

When Life Gives You Tangerines

कोरियन एक्टर आईयू और पार्क बो गम स्टारर वेब सीरीज ‘व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंजेरिन्स’ भी 7 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। ये सीरीज एक निडर लड़की और समर्पित लड़के पर बेस्ड है, जो अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है।

First published on: Mar 07, 2025 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें