ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हॉलीवुड के मशहूर दिग्गज फिल्म निर्माता रॉबर्ट बेंटन का निधन हो गया है। इस दुखद खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। रॉबर्ट बेंटन के निधन की जानकारी उनके बेटे जॉन बेंटन ने सोशल मीडिया पर दी है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म निर्माता ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित अपने घर में प्राकृतिक कारणों के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी उम्र 92 साल थी। सोशल मीडिया पर लोग रॉबर्ट बेंटन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कई ऐतिहासिक फिल्में बना चुके थे रॉबर्ट बेंटन
‘क्रेमर वर्सेस क्रेमर’ के लेखक और निर्देशक के रूप में हॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाले रॉबर्ट बेंटन ने अपने पूरे करियर में कई ऐतिहासिक फिल्में की हैं। उनका करियर करीब छह दशकों तक फैला रहा है। हॉलीवुड की कहानियों को पर्दे पर लाने वाले रॉबर्ट बेंटन हमेशा अपने करियर में बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: मशहूर रैपर पर जेल में चाकू से हुआ जानलेवा हमला, अब कैसी है Tory Lanez की हालत?
इस फिल्म ने जीते थे 5 ऑस्कर
रॉबर्ट बेंटन की फिल्म ‘क्रेमर वर्सेस क्रेमर’ फिल्म साल 1979 में रिलीज हुई थी। इसने ना सिर्फ सबसे बेहतरीन होने का खिताब जीता था बल्कि पांच ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म में डस्टिन हॉफमैन और मेरिल स्ट्रीप के किरदार को काफी सराहा गया था। इसके बाद साल 1967 में रॉबर्ट बेंटन की फिल्म ‘बोनी एंड क्लाइड’ रिलीज हुई जिसकी कहानी उन्होंने डेविड न्युमैन के साथ लिखी थी। इस फिल्म ने हॉलीवुड का नजरिया बदल कर रख दिया था।
पिता से विरासत में मिला था फिल्मी शौक
टेक्सास के वैक्साहाची में जन्मे रॉबर्ट बेंटन को फिल्मों का शौक अपने पिता से विरासत में मिला था। हालांकि फिल्म निर्माता बनने से पहले बेंटन वह एस्क्वायर मैगजीन में आर्ट डायरेक्टर रह चुके थे। इसके बाद उन्होंने फिल्में बनानी शुरू कीं। उनका नाम ऑस्कर की रेस में भी आया और इसे जीता भी। साल 1984 में फिल्म ‘प्लेसेस इन द हार्ट’ ने रॉबर्ट बेंटन को ऑस्कर अवॉर्ड जितवाया। ये फिल्म बेंटन ने अपनी मां को श्रद्धांजलि के रूप में बनाई थी। उनकी फिल्मों में ‘ट्वाइलाइट’, ‘द ह्यूमन स्टेन’ और ‘बिली बाथगेट’ के नाम ऊपर आते हैं।