हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Nupur Sanon Wedding Video: नूपुर सेनन ने अपनी आवाज में गाया अपना Wedding Song, इस्तेमाल की इस पुराने गाने की धुन
एंटरटेनमेंट
Nupur Sanon Wedding Video: नूपुर सेनन ने अपनी आवाज में गाया अपना Wedding Song, इस्तेमाल की इस पुराने गाने की धुन
Nupur Sanon Wedding Video: एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना Wedding Video पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में ये खूबसूरत गाना गाया. हालांकि, गाने की धुन इस पुराने गाने से मिलती जुलती लग रही है.
Nupur Sanon Wedding Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी सिंगर स्टेबिन बेन से हुई. बीते दिनों उनकी शादी के वीडियोज और कुछ खास पल काफी वायरल हुए. इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना Wedding Video पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में ये खूबसूरत गाना गाया है. इस गाने की धुन बॉलीवुड के इस खान गाने से मिलती-जुलती है. आइए जानते हैं.
11 जनवरी 2026, को नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद हल्दी-महंदी और रिशेप्शन की फोटोज भी काफी वायरल हुईं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना Wedding Video डाला, जिसमें नूपुर खुद गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. सुंदर एडिटिंग और नूपुर के गाने से उनका यह स्पेशल वीडियो और स्पेशल लगने लगा.
नूपुर ने अपने Wedding Video के लिए खुद गाना लिखा और गाया भी है. इसमें कृष्णा कॉटेज फिल्म का गाना 'सूना-सूना' गाने की धुन का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, आगे की लाइन्स पंजाबी में हैं, जिसकी धुन बदल जाती है. वीडियो में नूपुर अपने शादी के दौरान लिप्सिंग करते हुए भी नजर आ रही हैं, तो कई जगहों पर बैकग्राउंड में गाना बज रहा है.
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी, 2026 को उदयपुर में हुई थी. इस जोड़े ने क्रिश्चियन और हिंदू दोनों परंपराओं से शादी की. नूपुर ने सफेद गाउन और लाल लेहंगा दोनों पहनकर सभ्यताओं का संगम दिखाया. बता दें, ये कपल काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद फाइनली अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
Nupur Sanon Wedding Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी सिंगर स्टेबिन बेन से हुई. बीते दिनों उनकी शादी के वीडियोज और कुछ खास पल काफी वायरल हुए. इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना Wedding Video पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में ये खूबसूरत गाना गाया है. इस गाने की धुन बॉलीवुड के इस खान गाने से मिलती-जुलती है. आइए जानते हैं.
11 जनवरी 2026, को नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद हल्दी-महंदी और रिशेप्शन की फोटोज भी काफी वायरल हुईं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना Wedding Video डाला, जिसमें नूपुर खुद गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. सुंदर एडिटिंग और नूपुर के गाने से उनका यह स्पेशल वीडियो और स्पेशल लगने लगा.
नूपुर ने अपने Wedding Video के लिए खुद गाना लिखा और गाया भी है. इसमें कृष्णा कॉटेज फिल्म का गाना ‘सूना-सूना’ गाने की धुन का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, आगे की लाइन्स पंजाबी में हैं, जिसकी धुन बदल जाती है. वीडियो में नूपुर अपने शादी के दौरान लिप्सिंग करते हुए भी नजर आ रही हैं, तो कई जगहों पर बैकग्राउंड में गाना बज रहा है.
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी, 2026 को उदयपुर में हुई थी. इस जोड़े ने क्रिश्चियन और हिंदू दोनों परंपराओं से शादी की. नूपुर ने सफेद गाउन और लाल लेहंगा दोनों पहनकर सभ्यताओं का संगम दिखाया. बता दें, ये कपल काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद फाइनली अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं.