---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: सलमान खान के शो के लिए कन्फर्म हुई पंजाबी एक्ट्रेस!

Entertainment Latest News Update: मनोरंजन जगत की ताजा खबरों से आपको अपडेट कराने के मकसद से हम News24 का स्पेशल सेगमेंट लेकर आए हैं। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से जुड़ी ताजा खबरों की जानकारी तुरंत मिलेगी।

Edited By : Vijay | Updated: May 3, 2024 15:35
Share :
News24 Entertainment News Updates
News24 Entertainment News Updates

Entertainment Latest News Update: न्यूज 24 ऑनलाइन हिंदी के मनोरंजन जगत में आपका स्वागत है। आज अभिनेत्री अरुणा इरानी का बर्थडे है, आप इन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं। बॉलीवुड की मदर इंडिया नरगिस की डेथ एनिवर्सरी है। अन्य खबरों में नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ शो के बंद होने की अटकलों पर कॉमेडियन कीकू शारदा ने विराम लगाया है। उन्होंने कहा कि बंद टेंपरेरी होगा।

इसके अलावा अंकिता लोखंडे ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट आफ इ इयर 3 को ठुकरा दिया है। बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की वेब सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 मई, 2024 को रिलीज होगी। बने रहिए हमारे साथ लेटेस्ट खबरों के साथ।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
14:28 (IST) 3 May 2024
कमल हासन के खिलाफ दर्ज हुई FIR

साउथ सुपरस्टार कमल हासन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। निर्देशक और निर्माता लिंगुसामी ने तिरुपति ब्रदर्स के सह-निर्माता सुभाष चंद्र बोस के साथ मिलकर एक्टर के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन पर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। तिरुपति ब्रदर्स ने शिकायत में कहा है कि कमल हासन के साथ मिलकर उन्होंने साल 2015 में एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम 'उत्तम विलेन' था। फिल्म रिलीज होने के बाद फ्लॉप साबित हुई जिससे वो कर्ज में चले गए। आरोप है कि एक्टर ने 30 करोड़ रुपये के बजट वाली एक और फिल्म करके इसकी भरपाई करने का वादा किया था लेकिन बाद में वो मुकर गए।

https://twitter.com/ThirrupathiBros/status/1780627646856274222?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1780627646856274222%7Ctwgr%5E355064ed8c6b04cc766f6ef99064455f9a17eb56%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Fmovies%2Fregional-cinema%2Fstory%2Fcomplaint-filed-against-kamal-haasan-by-uttama-villain-producer-lingusamy-2534786-2024-05-03

14:04 (IST) 3 May 2024
आशुतोष राणा और विजय राज की 'मर्डर इन माहिम' का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा और विजय राज को दर्शक एक ही फ्रेम में देख सकेंगे। उनकी फिजियोलॉजिकल फिल्म 'मर्डर इन माहिम' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने ट्रेलर को जियो सिनेमा पर जारी किया है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। 'मर्डर इन माहिम' की कहानी की बात करें तो ये फिल्म मर्डर मिस्ट्री और मुंबई की पेचीदा गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करती है।

https://www.youtube.com/watch?v=Po40K1G8B8o

13:15 (IST) 3 May 2024
Sunny Deol की लाहौर: 1947 की रिलीज पर आया अपडेट

सनी देओल की फिल्म लाहौर: 1947 की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को अगले साल 2025 में रिलीज किया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान, राजकुमार संतोषी और सनी देओल की फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने जून तक पूरी हो जाएगी।

12:19 (IST) 3 May 2024
Sanjay Dutt ने मां की डेथ एनिवर्सरी पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की मां और वेटरेन एक्ट्रेस नरगिस दत्त की आज 43वीं डेथ एनिवर्सरी है। अपनी मां को याद करते हुए एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नरगिस दत्त के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर एक्टर के बचपन की है, जिसमें नरगिस दत्त पार्क में पड़ी बेंच पर बैठी हुई हैं और संजय दत्त उनके पास खड़े हैं। वहीं दूसरी और तीसरी तस्वीर में एक्टर बड़े हो चुके हैं और उन्हें अपनी मां के साथ देखा जा सकता है। इन थ्रोबैक तस्वीरों को देखते हुए एक्टर ने लिखा, 'मिस यू मां! आप यहां नहीं हैं लेकिन आपके होने का अहसास हर तरफ है। हमने आपको अपने दिल और यादों में बंद कर रखा है। लव यू।'

https://www.instagram.com/p/C6fiawsvEB8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=30c7eb5d-ddd8-4e1f-b1ea-4bfcbe97f35d

11:03 (IST) 3 May 2024
Shaitaan की OTT रिलीज डेट आउट, कहां होगी रिलीज?

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhvan) की हॉरर फिल्म 'शैतान' (Shaitaan) ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिला था। 'शैतान' ने सिनेमाघरों में कई हफ्तों तक कब्जा जमाया था। अब ये फिल्म ओटीटी पर कब्जा जमाने आ रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 'शैतान' 4 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

https://www.instagram.com/p/C2RSs3QIfek/

10:34 (IST) 3 May 2024
Bigg Boss OTT 3: सलमान खान के शो के लिए कन्फर्म हुई पंजाबी एक्ट्रेस!

अभिनेता सलमान खान के चर्चित विवादित शो बिग बॉस ओटीटी तीन के लिए एक पंजाबी एक्ट्रेस को कन्फर्म कंटेस्टेंट के तौर पर माना जा रहा है। पंजाबी एक्ट्रेस का नाम दिलबर आर्या है। दिलबर कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। उसने प्रतीक सहजपाल, रजनीश दुग्गल समेत कई कलाकारों के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया है। वह एक पंजाबी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।

09:38 (IST) 3 May 2024
'बड़े मियां छोटे मियां' या 'मैदान', बॉक्स ऑफिस पर कौन पड़ा भारी?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को टक्कर देने उसी दिन अजय देवगन की 'मैदान' भी आई। अब तक के कलेक्शन की बात करें तो BMCM बॉक्स ऑफिस की रेस में आगे चल रही थी। हालांकि अब 'मैदान' ने रिलीज के 22वें दिन अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बड़े मियां छोटे मियां' ने गुरुवार को 22वें दिन 40 लाख की कमाई के साथ 62.45 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं 'मैदान' ने गुरुवार को 55 लाख की कमाई की है। इसके साथ ही अजय देवगन की फिल्म की टोटल कमाई 45.65 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 62 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

https://www.instagram.com/p/C5m5uPqLFl5/

09:27 (IST) 3 May 2024
6 साल में डेब्यू, राज कपूर संग इश्क, ‘आग’ के बीच हुआ प्यार; दर्दनाक रहे आखिरी दिन, पहचानें कौन

Nargis Dutt Death Anniversary: प्यार हुआ.. इकरार हुआ… ये गाना अक्सर ही लोगों की जुबान पर रहता है। अपने गानों से दुनिया को प्यार का मतलब समझाने वालीं बॉलीवुड की ‘मदर इंडिया’ यानी नरगिस दत्त को भला कोई कैसे भूल सकता है? 3 मई साल 1981 को इस दुनिया को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस की आज डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों पर नजर डालते हैं। लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...

https://hindi.news24online.com/entertainment/nargis-dutta-death-anniversary-raj-kapoor-affair-suneel-dutta-wife-suffering-for-cancer-know-about-her-tragic-life/695751/

09:00 (IST) 3 May 2024
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना में अनबन!

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली भले ही भाजपा में शामिल हो गई हैं, लेकिन उनके टीवी के फैंस के लिए ताजा अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुपाली गांगुली और उनके को एक्टर गौरव खन्ना के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। खबरें तो यह भी हैं कि दोनों एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे। हाल ही में प्रोडयूसर राजन शाही ने कहा था कि उन्हें दोनों की लड़ाई से तब तक कोई मतलब नहीं, जब तक उनकी शूटिंग प्रभावित न हो। अब इस मसले पर उनकी एक और को एक्टर जसवीर कौर, जोकि अनुपमा में देविका बनी हैं, ने भी प्रतिक्रिया दी है। जसवीर ने बताया कि रुपाली की जन्मदिन पार्टी में गौरव खन्ना नहीं आए थे। तभी से यह स्पष्ट हो गया था कि दोनों में सबकुछ सही नहीं।

08:16 (IST) 3 May 2024
अंकिता लोखंडे के बाद विक्की जैन अस्पताल में दाखिल

Ankita husband Vicky jain hospitalized: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे के बाद अब उसके पति विक्की जैन भी अस्पताल में दाखिल हो गए हैं। इंस्टा स्टोरी में शेयर पोस्ट में दोनों पति-पत्नी अस्पताल में एक ही बिस्तर पर नजर आए हैं। यूजर्स ने तस्वीर पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ तो दोनों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित दिखाई दिए तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया।

https://www.instagram.com/p/C6eBT_eyDJH/?img_index=1

08:13 (IST) 3 May 2024
न्यासा और आरव के साथ पार्टी मूड में दिखे Orry, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

सोशल मीडिया स्टार ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा और अक्षय कुमार और टिवंकल खन्ना की बेटे आरव के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में तीनों पार्टी मूड में झूमते नजर आए हैं। इस तस्वीर के साथ कमेंट दिया है कि If you lame, that’s a shame, you can’t hang w/ us। तस्वीर पर यूजर्स ने जबरदस्त कमेंट किए हैं। इससे पहले भी पिछले सप्ताह तीनों की लंदन से तस्वीर सामने आई थी। उस तस्वीर में भी तीनों पार्टी करते नजर आए थे।

https://www.instagram.com/p/C6drpUSo8Og/

08:10 (IST) 3 May 2024
प्रभास की सालार पार्ट वन जापान में होगी रिलीज

बॉहुबली अभिनेता प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म सालार के पार्ट वन को जापान में 5 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जापान में प्रभास की जबरदस्त फैन फालोइंग है। बाहुबली के जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए सालार को यहां रिलीज किया जाएगा।

https://twitter.com/salaar_jp/status/1785866809876295813

HISTORY

Edited By

Vijay

First published on: May 03, 2024 07:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें