---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix पर भारत में गर्दा उड़ा रही हैं ये 5 वेब सीरीज, मिलियन्स में आ रहे व्यूज!

Netflix Trending Web Series: नेटफ्लिक्स पर इन दिनों कौन सी वेब सीरीज धमाल मचा रही हैं, चलिए आपको बताते हैं भारत में ट्रेंड होने वाली सीरीज के बारे में।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 17, 2025 12:40
Netflix
Netflix

Netflix Trending Web Series: आजकल भारत में नेटफ्लिक्स पर कई शानदार सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं, जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं। इन सीरीज ने अपनी रोमांचक कहानियों और जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को अब तक काफी एंटरटेन किया है। चलिए आपको बताते हैं उन सीरीज के बारे में जो मौजूदा वक्त में भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं।

द ग्रेटेस्ट रिवलरी: इंडिया Vs पाकिस्तान

नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जा रही सीरीज में से एक है ‘द ग्रेटेस्ट रिवलरी: इंडिया vs पाकिस्तान’। ये सीरीज दोनों देशों के बीच की ऐतिहासिक और भावनात्मक प्रतिद्वंद्विता को दर्शाती है। क्रिकेट, युद्ध और राष्ट्रीय गौरव के इर्द-गिर्द घूमती इस सीरीज ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है। इस सीरीज ने खास तौर से क्रिकेट प्रेमी दर्शक वर्ग में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।

---विज्ञापन---

ब्लैक वारंट

दूसरे नंबर पर है ‘ब्लैक वारंट’। ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें अपराधियों की दुनिया और उनकी चालाकियों को बेनकाब किया गया है। इसकी कहानी और घटनाक्रम दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहे हैं। इस सीरीज ने क्राइम और थ्रिलर के शौकिनों का ध्यान आकर्षित किया है और भारतीय दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है।

---विज्ञापन---

द नाइट एजेंट 2

तीसरे नंबर पर जो सीरीज है, वो है ‘द नाइट एजेंट 2’। इस सीरीज में जासूसी और एक्शन का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। ये एक थ्रिलर है जो सत्ता के गलियारों और गुप्त मिशन पर आधारित है। इसके जटिल प्लॉट और ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखते हैं और ये सीरीज एक बार देखने पर दिलचस्पी को और बढ़ा देती है।

द रिक्रूट 2

‘द रिक्रूट 2’ चौथे स्थान पर है। यह एक और स्पाय थ्रिलर है, जो जासूसों और उनके मिशन पर आधारित है। इसकी कहानी और रोमांच दर्शकों को बेहद आकर्षित कर रही है। यह सीरीज बुरी घटनाओं के साथ-साथ जासूसों के दिमागी खेल और चालाकियों को दर्शाती है, जिससे इसका रोमांच और बढ़ गया है।

स्क्विड गेम 2

‘स्क्विड गेम 2’ अब तक की सबसे चर्चित सीरीज में से एक है और पांचवे स्थान पर है। इस सीरीज के पहले सीजन ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी और दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। ‘स्क्विड गेम’ के दिलचस्प और खतरनाक खेलों में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों की कहानी फिर से दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है।

इन सीरीज की लोकप्रियता यह साबित करती है कि नेटफ्लिक्स पर दर्शकों की पसंद में निरंतर बदलाव आ रहा है। इन सीरीज ने ना सिर्फ भारतीय दर्शकों का ध्यान खींचा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav दिखे Samarth Jurel संग सलाखों के पीछे, क्या है वायरल फोटो का सच?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 17, 2025 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें