---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स टॉप 10 : हॉरर, स्मगलिंग, सस्पेंस से रोमांस तक, इन 10 फिल्मों और वेब सीरीज को देखकर आ जाएगा मजा

Netflix top 10 : आगर आप ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, और आपको वैरायटी पसंद हैं तो नेटफ्लिक्स पर आपके लिए 10 फिल्में और 10 वेब सीरीज मौजूद हैं, जिनको देखकर आपको मजा आ जाएगा।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 18, 2023 22:07
Share :
Netflix Top 10, horror, smuggling, suspense, romance, web series
नेटफ्लिक्स टॉप की 10 हॉरर, स्मगलिंग, सस्पेंस और रोमांस से भरपूर वेब सीरीज और फिल्में।

Netflix top 10 : ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना अगर आपको अच्छा लगता है और आपको वैरायटी पसंद है, तो नेटफ्लिक्स पर आपके लिए हॉरर, स्मगलिंग, सस्पेंस से लेकर रोमांट तक कई तरह की फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं। जिनको देखने के बाद आपको वो मजा मिलेगा जो आप चाहते हैं। तो आप हम आपको नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज को देशभर में खूब देखा जा रहा है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म खुद इन टॉप 10 की लिस्ट जारी करता है। वह कई कैटगरी में इस सूची को शेयर करता है। जहां टॉप 10 फिल्में, टॉप 10 वेब सीरीज और हर देश के हिसाब से अलग अलग लिस्ट को तैयार की जाती है। इतना ही नहीं, एक लिस्ट तो ग्लोबल भी होती है। यानी आप देश के हिसाब से भी चेक कर सकते हैं कि कहां कौन सी फिल्में और वेब सीरीज देखी जा रही है। तो चलिए दिखाते हैं टॉप 10 नेटफ्लिक्स शोज की लिस्ट में क्या है।

---विज्ञापन---

भारत में टॉप 10 नेटफ्लिक्स फिल्में
नेटफ्लिक्स पर देश में जो दस फिल्में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं उनमें ‘OMG 2’, ‘जाने जान’, ‘खूफिया’, ‘खुशी’ से लेकर ‘नोवेयर’ शामिल है। ये लिस्ट 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 के आंकड़ों के आधार पर बनाई गई है।

1. ओएमजी 2
2. खुफिया
3. मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी
4. जुरासिक वर्ल्ड: डॉमिनियन
5. खुशी (हिंदी)
6. जाने जान
7. केसरगोल्ड
8. नोवेयर
9.इनसाइडियस: द रेड डोर
10. बैलेरीना

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : करण जौहर ने शेयर की Koffee With Karan की झलक, ऑइकॉनिक काउच से कॉफी मग तक दिखा सबकुछ

टॉप 10 नेटफ्लिक्स वेब सीरीज
देश में इन दिनों जिन दस वेब सीरीज को पसंद किया जा रहा है, उनमें ‘चूना सीजन 1’, ‘सेक्स एजुकेशन सीजन 4’, ‘वन पीस 1’ से लेकर ‘लुपिन’ जैसी टीवी सीरीज शामिल है। इनकी लिस्ट इस प्रकार है।
1. चूना: सीजन 1
2. लूपिन: पार्ट 3
3. स्ट्रॉन्ग गर्ल नाम-सून : सीजन 1
4. सेक्स एजुकेशन 4
5. बीखम : लिमिटेड सीरीज
6. स्पाई एक्स फैमिली : सीजन 2
7. लूपिन : पार्ट 1
8. डेस्टीन्ड विद यू : सीजन 1
9. वन पीस सीजन 1
10. द फॉल ऑफ द हाउस उशर: सीजन

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की ये Murder Mystery फिल्में देख सन्न रह जाएगा दिमाग, जानिए किस OTT प्लेटफार्म पर हैं मौजूद?

HISTORY

Edited By

Pankaj Soni

First published on: Oct 18, 2023 10:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें