---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जा रही Dhoom Dhaam, यहां देखें ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट

Netflix Most Watched Movies-Web Series: नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म 'धूम धाम' ने जगह बनाई है। यहां देखें पूरी लिस्ट...

Author Published By : Jyoti Singh Updated: Feb 20, 2025 10:45
netflix global top 10 most watched movies web series dhoom dhaam kadhalikka neramillai full list here
Netflix Most Watched Movies-Web Series. File Photo

Netflix Most Watched Movies-Web Series: नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते आपके मनोरंजन के लिए कई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम की जाती हैं। वैलेंटाइन वीक के मौके पर इस प्लेटफॉर्म पर रोमांस, कॉमेडी और थ्रिलर समेत कई कंटेंट परोसे गए। इनमें से कुछ फिल्मों और वेब सीरीज को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। आज हम आपको बताएंगे नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 7 की लिस्ट में इंग्लिश चार्ट में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रही हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया है।

यामी गौतम की फिल्म का तांडव

नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 7 रिपोर्ट में यामी गौतम और प्रतीक गांधी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘धूम धाम’ को काफी अच्छी शुरुआत मिली है। ये फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई थी। इस हिंदी फिल्म को नेटफ्लिक्स के इंग्लिश चार्ट में 4.1 मिलियन व्यू के साथ तीसरे नंबर की जगह मिली है। वहीं रवि मोहन और नित्या मेनन स्टारर रोमांटिक तमिल फिल्म ‘कधलिक्का नेरामिलई’ को 2.2 मिलियन व्यू के साथ दसवें नंबर पर जगह मिली है।

---विज्ञापन---

पुष्पा 2 हुई लिस्ट से बाहर

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ को कुछ वक्त पहले ही रीलोडेड वर्जन के साथ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। हालांकि ये फिल्म लिस्ट से बाहर हो गई है, जबकि गैर इंग्लिश टीवी शो की लिस्ट में कोरियन ड्रामा शो ‘स्क्विड गेम 2’ 2.7 मिलियन व्यूज के साथ लिस्ट में दसवें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें: Sony Liv पर ट्रेंड कर रहे 7 नए शो और वेब सीरीज, Netflix को भूल जाएंगे

लिस्ट में किस-किस के नाम शामिल

इटालियन रोमांटिक सीरीज ला डोल्से विला भी गैर इंग्लिश टीवी शो की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। इस शो को 19.8 मिलियन व्यूज के साथ पहले नंबर पर जगह मिली है। एमी शूमर की कॉमेडी ‘कुछ हद तक गर्भवती’ 13.7 मिलियन व्यूज के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि एक्शन कॉमेडी ‘बैक इन एक्शन’ 5.7 मिलियन व्यूज के साथ छठे नंबर पर है। इसके अलावा ‘द नाइट एजेंट सीजन 2’ और ‘द रिक्रूट सीजन 2’ 4.3 मिलियन और 3.3 मिलियन व्यूज के साथ पांचवें और सातवें नंबर पर है।

डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘सर्वाइविंग ब्लैक हॉक डाउन’ को 7.9 मिलियन व्यूज मिले हैं, जिसके साथ ये पहले नंबर पर थी, जबकि ‘कोबरा काई’ के आखिरी एपिसोड 5.9 मिलियन व्यू के साथ दूसरे नंबर पर थे। ‘एप्पल साइडर विनेगर’ को 5.6 मिलियन व्यूज के साथ तीसरे नंबर पर रखा गया है, जबकि ‘स्वीट मैगनोलियास सीजन 4’ को 4.5 मिलियन व्यूज के साथ चौथे नंबर पर रखा गया है।

First published on: Feb 20, 2025 10:45 AM

संबंधित खबरें