---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix एक्ट्रेस की मौत का सच रिवील, क्या छोटी उम्र में Kim Sae-rons ने किया सुसाइड?

Kim Sae-rons Cause Death Revealed: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर एक्ट्रेस किम से-रॉन सिर्फ 24 साल की छोटी सी उम्र में दुनिया छोड़कर चली गईं। उनकी मौत के पीछे की वजह क्या है? इस पर पुलिस ने खुलासा किया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 18, 2025 11:03
netflix bloodhounds star kim sae rons cause of death revealed police confirmed as suicide
Kim Sae-rons File Photo

Kim Sae-rons Cause Death Revealed: नेटफ्लिक्स के पॉपुलर कोरियन-ड्रामा ‘ब्लडहाउंड्स’ की एक्ट्रेस किम से-रॉन की अचानक मौत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एक्ट्रेस 24 साल की छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई हैं। उनकी डेड बॉडी 16 फरवरी, रविवार को सियोल स्थित उनके घर में मिली थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने सुसाइड के रूप में एक्ट्रेस की मौत की पुष्टि की है। कोरिया टाइम्स और योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि किम से-रॉन ने बड़ा कठिन फैसला लिया। पुलिस एक्ट्रेस की मौत को सुसाइड एंगल मानते हुए जांच आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है।

दोस्त ने दी थी मौत की जानकारी

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमारा ऐसा मानना है कि एक्ट्रेस किम से-रॉन ने एक चरम फैसला लिया और इसे सुसाइड के रूप में देखने की योजना बनाई।’ जाहिर है कि किम से-रॉन 16 फरवरी को पूर्वी सियोल के सेओंगसू-डोंग में अपने घर में मृत पाई गई थीं। उनके निधन की जानकारी एक दोस्त ने दी थी, जो एक्ट्रेस से मिलने के लिए उनके घर पहुंचा था। जैसे ही उसने एक्ट्रेस की डेडबॉडी देखी तो सूचना अधिकारियों को दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘Bloodhounds’ की एक्ट्रेस कौन? जिनकी 24 साल में मौत, घर में मिली डेड बॉडी

क्या हो सकती है वजह?

एक्ट्रेस किम से-रॉन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म में डेब्यू किया था। बहुत कम उम्र में पॉपुलर हो गईं एक्ट्रेस साउथ कोरिया की होनहार एक्ट्रेस में से एक थीं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में किम उस वक्त कंट्रोवर्सी में पड़ गई थीं, जब वह शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ी गई थीं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक्ट्रेस पर बड़ा जुर्माना लगा था। इस घटना ने उनके फिल्म करियर पर बड़ा असर डाला था। इसके बाद से उन्हें काम पाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ रहा था।

इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका

एक्ट्रेस किम से-रॉन की मौत की असली वजह क्या है, ये तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगी। फिलहाल पुलिस एक्ट्रेस की मौत को सुसाइड मान रही है। जाहिर है कि बेहद छोटी सी उम्र में किम से-रॉन के निधन से कोरियन फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। फैंस भी एक्ट्रेस की मौत पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म करियर की बात करें तो ‘ए ब्रैंड न्यू लाइफ’ से डेब्यू करने वालीं किम से-रॉन को ‘द मैन फ्रॉम नोव्हेयर’ (2010), ‘द नेबर’ (2012), ‘ए गर्ल एट माई डोर’ (2014) और ‘मिरर ऑफ़ द विच’ (2016) समेत कई फिल्मों में देखा जा चुका है। किम को आखिरी बार साल 2023 में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ब्लडहाउंड्स’ में देखा गया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 18, 2025 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें