---विज्ञापन---

Vadh Trailer Out: नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की क्राइम थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर आउट, सस्पेंस से भरपूर

Vadh Trailer Out: संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) स्टारर ‘वध’ का ट्रेलर आ गया है। इस सस्पेंस, थ्रिल और मर्डर मिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत तो चूहे पकड़ने से होती है। लेकिन धीरे-धीरे परतें हटती जाती हैं और असल में किसी इंसान के मर्डर की कहानी निकलकर बाहर आती है। […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 22, 2022 17:34
Share :
Vadh Review: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की वध आपको सन्न कर देगी !
Vadh Review: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की वध आपको सन्न कर देगी !

Vadh Trailer Out: संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) स्टारर ‘वध’ का ट्रेलर आ गया है। इस सस्पेंस, थ्रिल और मर्डर मिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत तो चूहे पकड़ने से होती है। लेकिन धीरे-धीरे परतें हटती जाती हैं और असल में किसी इंसान के मर्डर की कहानी निकलकर बाहर आती है।

ट्रेलर की शुरुआत संजय मिश्रा से होती है, जिसमें पहले फ्रेम में वो चूहे को पकड़ने के लिए जाल बिछाते हैं, वहीं दूसरे ही फ्रेम में वो पुलिस स्टेशन में बैठकर अपना गुनाह कुबूल कर रहे होते हैं। इतना ही नहीं वो अपने कंफेशन में ये भी बताते हैं कि उन्होंने हत्या कब और कैसे की। इसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि लाश को उन्होंने कैसे ठिकाने लगाया।

---विज्ञापन---

ट्रेलर के अंत में वो कहते हैं, कि उन्होंने किसी की हत्या नहीं की है, बल्कि ‘वध’ किया है। 2 मिनट 41 सेकेंड के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि संजय और नीना कर्ज गरीबी में डूबे हुए हैं। एक तरफ जहां ये दोनों अपनी आजीविका के लिए संघर्ष करते हैं। वहीं संजय से एक गंभीर अपराध हो जाता है और नीना गुप्ता चेतावनी देती है कि वो अंततः पकड़े जाएंगे।

यहां देखें ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। इससे पहले फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया, जिसका टैगलाइन था, ‘सर्वाइवल इज सजा’। नीना गुप्ता को ऐसी फिल्म में देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि अब तक उन्हें बधाई हो, उंचाई, अलविदा और नेटफ्लिक्स की कुछ वेब सीरीज में कॉमेडी किरदार निभाते हुए देखा गया है। दूसरी ओर, संजय मिश्रा ने इस साल की शुरुआत में हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2, बच्चन पांडे और होली काउ में अभिनय किया।

---विज्ञापन---

वध जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रस्तुत की गई है और जे स्टूडियो और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 22, 2022 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें