बिग बॉस का 17वां सीजन (Bigg Boss 17) खत्म हो चुका है। शो के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने ट्रॉफी अपने नाम की जिसके बाद से उनके फैंस काफी खुश हैं। इस बीच उन्हें एक पार्टी के दौरान मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया है। वीडियो के वायरल होते ही नेटिजन्स ने मुनव्वर को अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।
मिस्ट्री गर्ल के क्लोज दिखे मुनव्वर
दरअसल, बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद से मुनव्वर फारुकी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने में बिजी हैं। हाल ही में एक पार्टी के दौरान कॉमेडियन को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया। वीडियो में मुनव्वर और नई लड़की काफी क्लोज दिख रहे हैं। दोनों को देखकर लग रहा है कि उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। बाद में दोनों को एक ही कार में बैठे हुए देखा गया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
नेटिजन्स ने किया ट्रोल
उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स ने मुनव्वर फारुकी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जाहिर है कि बिग बॉस के घर में आयशा खान ने मुनव्वर पर महिलाओं संग धोखोबाजी करने और महिलावादी का टैग दिया था। ऐसे में वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स ने उनके महिलावादी टैग पर कायम रहने के लिए कॉमेडियन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘मुन्ना की नई गर्लफ्रेंड।’
वहीं दूसरी ओर फैंस ने बचाव किया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। फैंस ने सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी का बचाव करते हुए दावा किया कि वीडियो में दिखने वाली लड़की ओरी की गर्लफ्रेंड है। कॉमेडियन सिर्फ उससे मिल रहे हैं और उन्हें इसके लिए शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है।
नेशनल टीवी पर लगे थे कई आरोप
गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में रहते हुए आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी पर कई आरोप लगाए थे। आयशा ने नेशनल टीवी पर मुनव्वर पर उन्हें धोखा देने और कई महिलाओं संग संबंध होने का आरोप लगाया था। मुनव्वर की पर्सनल लाइफ सामने आने के बाद कई यूजर्स कॉमेडियन के खिलाफ हो गए थे। हालांकि मुनव्वर के फैंस हमेशा उनके साथ खड़े रहे और आयशा के दावों को झूठा बताते रहे।